Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को मनाई जा रही है. भारत में हनुमान जयंती एक महत्वपूर्ण त्योहार है और इसे पूरे धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर आप अपने करीबियों को इन खाल संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
- सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
- करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यार
Happy Hanuman Jayanti
- करो कृपा मुझ पर हे हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
- बजरंग जिनका नाम है
सत्संग जिनका काम है
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है
Happy Hanuman Jayanti
- बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
रामजी के चरणों में ध्यान होता है
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
- पहन लाल लंगोटा
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
Happy Hanuman Jayanti
- हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
- जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.