घर में पड़ा है ये सामान, तो वास्तु दोष से खराब होने लगती है घर के सदस्यों की तबियत
नर्वस से संबंधित बीमारियों के लिए घर का वास्तु दोष खराब होने से होती है. अगर आपके घर में बेकार पड़ी इलेक्ट्रिक वायर इधर-उधर पड़ी रहती हैं तो वह बॉडी की नर्वस सिस्टम्स को डिस्टर्ब करता है. इससे पार्किंग्सन, मेमोरी से संबंधित बीमारियां ज्यादा होती है.
नई दिल्ली: नर्वस से संबंधित बीमारियों के लिए घर का वास्तु दोष खराब होने से होती है. अगर आपके घर में बेकार पड़ी इलेक्ट्रिक वायर इधर-उधर पड़ी रहती हैं तो वह बॉडी की नर्वस सिस्टम्स को डिस्टर्ब करता है. इससे पार्किंग्सन, मेमोरी से संबंधित बीमारियां ज्यादा होती है.
घर में कभी न रखें खराब हो चुके तार
आप कई घरों में देखेंगे तो बेकार हो चुकी बिजली के तारों को भी इकट्ठा करके रखते हैं. आप अपने घर में चेक करें. अगर खराब तारें, बेकार हो चुकी बिजली की तारें घर में पड़ी हैं. तो सबसे पहले उसे घर से बाहर निकालो. वह इलेक्ट्रिक वायर है. हम सभी को लगता है कि वह अब वह इस्तेमाल के लायक नहीं है. लेकिन उसके कुछ इलेक्ट्रॉन के कण फैलते रहते हैं. उसके लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है. उससे अदृश्य तरंगे निकलते रहती है. जिसे हम सूक्ष्म आखों से नहीं देख सकते. वह तरंगे सीधे तौर पर हमारे शरीर और मस्तिष्क को प्रभावित करती है. इससे मर्करी प्लैनेट डिस्टर्ब होता है. बुध पाकिंग्सन बीमारी के लिए जिम्मेदार होता है. इसलिए खराब तारों को तुरंत अपने घर से हटायें.
9 मूलांक वाले जातक अवश्य करें इस देवता की पूजा
जिस जातक का जन्म 9,18,27 तारीख को होता है. उसका मूलांक 9 होता है. और 9 अंक वालों के अधिपति ग्रह मंगल होता है. इस जातक के लिए हनुमान जी की पूजा करना शुभ होता है. इन जातकों में हौसला और आत्मविश्वास ज्यादा देखा जाता है. वह विपरीत परिस्थितियों
से लड़ने में सक्षम होते हैं. ऐसे जातक परिवार और समाज को साथ लेकर चलने वाले होते है. हालांकि स्वाभावतः ऐसे जातक थोड़े गुस्से वाले होते हैं लेकिन धोखेबाज नहीं होते है. किसी का दिल नहीं दुखाते. वह अपने काम के पक्के होते हैं.
हथेली में विवाह रेखा इस तरह बदल देती है किस्मत
जिस जातक की हथेली में विवाह रेखा सूर्य रेखा से टच कर जाये तो ऐसे जातक की किस्मत शादी के बाद बदलती है. ऐसे जातक की शादी समृद्ध परिवार में होती है. संस्कारी परिवार मे होती है. कहते हैं कि कुछ लोगों की तरक्की उनकी शादी के बाद होती है. वह ऐसे ही जातक होते हैं. ज्यादातर वैसे जातकों की हथेली में ऐसी ही रेखाएं देखी जाती है. यहां तक देखा गया कि महिला पार्टनर आत्मनिर्भर मिलती है. कमाने वाली मिलती है.
यह भी पढ़िए: Pitru Paksha 2022: इस दिन से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, जानें किन तरीखों पर होगा पिंड दान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.