Jyotish Upay: रिश्तेदार के घर जाते ही बीमार पड़ जाता है आपका बच्चा? जानें कारण और उपाय

Jyotish Upay: क्या आपका बच्चा भी रिश्तेदार के घर बीमार पड़ जाता है? आपको इसके पीछे का कारण और उपाय जानना चाहिए. अगर बचेचे को हमेशा नजर लगती है तो इस उसका ओरा कमजोर होता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 9, 2022, 10:21 AM IST
  • रिश्तेदार के घर बीमार पड़ जाता है बच्चा?
  • बर्थचार्ट में एक नंबर नहीं आने का जानें प्रभाव
Jyotish Upay: रिश्तेदार के घर जाते ही बीमार पड़ जाता है आपका बच्चा? जानें कारण और उपाय

नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में लोगों के जीवन में चल रही कई तरह की परेशानियों के उपाय बताए गए हैं. शास्त्रों में तरह-तरह की समस्याओं के निदान के तरीके भी बताए गए हैं. क्या आपके साथ कुछ ऐसा हो रहा है, जिसे लेकर मन में कई सारे सवाल उठ रहे हैं. ज़ी हिन्दुस्तान पर ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब आपको दे देते हैं.

रिश्तेदार के घर बीमार पड़ जाता है बेटा?
ज़ी हिन्दुस्तान के व्हाट्सऐप पर आए सवालों की कड़ी में दिल्ली के पालम से अंकिता छिब्बर लिखती हैं कि उनका एक पांच साल का बेटा है. वह कही भी रिश्तेदार के घर जाता है तो वह बीमार पड़ जाता है. उसे नजर बहुत जल्दी लगती है. उसे क्या उपाय करें.

जवाब- अगर इसे हमेशा नजर लगती है तो इस बच्चे का ओरा कमजोर है. मंगलवार को चांदी की हनुमान जी एक तस्वीर लाल धागे में इसके गले में पहना दीजिए. और ये बच्चा जहां सोता है उस बिछाबन के नीचे, तकिये के नीचे सवा सौ ग्राम काली सरसो अथवा राई काले कपड़े में पोटली बनाकर रख दीजिए. 21 दिन बाद उस पोटली को किसी नदी में प्रवाहित कर दीजिए. ऐसा करने से इसपर से बुरी नजर हट जायेगी.

बर्थचार्ट के नंबर का भविष्य में प्रभाव
इसी कड़ी में पटना साहिब से पुलकित शर्मा लिखते हैं कि जिसके बर्थचार्ट में एक नंबर नहीं आ रहा हो तो भविष्य में उसका क्या प्रभाव पड़ सकता है?

जवाब- अंकशास्त्र के अनुसार जिस जातक की जन्म तिथि में एक नंबर नहीं आ रहा है. मुलांक, भाग्यांक, नांमांक अर्थात अंकशास्त्र की जितनी भी थ्योरी हैं. उससें एक नंबर आ रहा है, तो इसका अर्थ यह है कि जातक को अपने पिता का सपोर्ट बहुत कम मिलेगा. यह भी निश्चित है कि पिता-पुत्र के बीच छतीस का आंकड़ा रहेगा.

अंकशास्त्र में एक नंबर सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है और सूर्य इस जगत का पिता है. सबको ऊर्जा देने वाला है. सभी के जीवन में रोशनी प्रदान करने वाला है, लेकिन जब एक नंबर का सपोर्ट नहीं है तो जातक के भीतर नेतृत्व का गुण विकसित नहीं होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- Dream Science: क्या सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते देखा? जानें क्या होने वाला है आपके साथ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़