Kajri Teej 2022: कजरी तीज का व्रत कैसे करें, जानिए क्या हैं बड़ी तीज के नियम, पूजन विधि और उपाय

Kajri Teej 2022 Date: भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की तृतीया को कजरी तीज मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कजरी तीज को बड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है, जो हरियाली तीज यानी छोटी तीज के बाद मनाई जाती है. इस मौके पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 14, 2022, 05:54 AM IST
  • व्रत पूजन सामग्री और व्रत पूजन विधि
  • पति के हाथ से पानी पीकर खोलें व्रत
Kajri Teej 2022: कजरी तीज का व्रत कैसे करें, जानिए क्या हैं बड़ी तीज के नियम, पूजन विधि और उपाय

नई दिल्लीः Kajri Teej 2022 Date: भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की तृतीया को कजरी तीज मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कजरी तीज को बड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है, जो हरियाली तीज यानी छोटी तीज के बाद मनाई जाती है. इस मौके पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई महिलाएं तो पूरा दिन निर्जल रहकर उपवास करती हैं. वहीं, कुंवारी कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए यह व्रत करती हैं.

व्रत पूजन सामग्री और व्रत पूजन विधि
कजरी तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है. गर्भवती महिलाओं को फलाहार की अनुमति दी गई है. इसके अलावा सुहागिनें बीमारी या फिर किसी अन्य कारण से व्रत न रखने में समर्थ न हो तो वे एक बार व्रत का उद्यापन करने के बाद फलाहार करके व्रत कर सकती हैं. कजरी तीज व्रत के लिए सुहागिनें व्रत के एक दिन पहले ही पूजन सामग्री एकत्रित कर लेती हैं. इसमें मेंहदी, अगरबत्ती, हल्दी, कुमकुम, मौली, सत्तू, फल, मिठाई, दान के लिए वस्त्र शामिल होते हैं.

चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के हाथ से पानी पीकर खोलें व्रत
सबसे पहले घर में पूजा के लिए सही दिशा का चुनाव करके दीवार के सहारे मिट्टी और गोबर से एक तालाब जैसा छोटा सा घेरा बना लें. इसके बाद उस तालाब में कच्चा दूध और जल भर दें. फिर किनारे पर एक दीपक जलाकर रख दें. उसके बाद एक थाली में केला, सेब, रोली, मौली-अक्षत आदि रख लें. तालाब के किनारे नीम की एक डाल तोड़कर रोप दें. इस नीम की डाल पर चुनरी ओढ़ाकर नीमड़ी माताजी की पूजा करें. शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें.

कजरी तीज पर इन कार्यों से बचें
1. कजरी तीज के दिन विवाहित महिलाओं को सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
2. इस दिन महिलाओं को अन्न और जल ग्रहण नहीं करना चाहिए.
3. कजरी तीज के दिन पति से झगड़ा न करें और न ही कोई अपशब्द बोलें.

4. इस दिन पति से अच्छे से बात करें और दूरी न बनाएं.
5. इस दिन सुहागिन महिलाओं को हाथों पर मेहंदी लगानी चाहिए. यह काफी शुभ होता है. मेहंदी का रंग काला नहीं होना चाहिए.
6. इस दिन हाथों में चूड़ियां पहनें. खाली हाथ रखना काफी अशुभ माना जाता है.

कजरी तीज पर्व पर करें ये उपाय
1. अगर किसी महिला के वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की पारिवारिक समस्या चल रही है तो कजरी तीज के दिन सूर्यास्त के समय माता पार्वती को शृंगार की वस्तुएं अर्पित करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होने लगता है और जीवन की सभी परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो जाती हैं.
2. अगर किसी महिला की सेहत बार-बार खराब हो जाती है तो ऐसी महिलाएं कजरी तीज के दिन राधा-कृष्ण के मंदिर में जाकर उन्हें मिश्री का भोग लगाएं. भोग लगाने के 15 मिनट बाद उसी मिश्री का थोड़ा-थोड़ा एक सप्ताह तक सेवन करें. इस उपाय से कुछ ही दिनों में पूरी तरह सेहत ठीक हो जाएगी.

3. अगर किसी का भाग्य साथ नहीं दे रहा हो तो कजरी तीज के दिन राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर उन्हें इलायची का भोग लगाएं. उस इलायची को सदैव अपने पास रखें. इस उपाय से सौभाग्य के सभी रास्ते खुलना शुरू हो जाते हैं.
4. कजरी तीज के दिन काले वस्त्रों का दान करने से धन संबंधी सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं और आय के स्रोतों में वद्धि होने लगती है.

5. अगर किसी महिला के पति की नौकरी में कोई परेशानी चल रही हो तो कजरी तीज के दिन सूर्यास्त के समय किसी शनि मंदिर में जाकर शनिदेव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस उपाय से नौकरी में आने वाली समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
6. कजरी तीज के दिन सात गायों के लिए आटे की सात लोई बनाकर अपने हाथों से खिलाएं और उनकी सात परिक्रमा भी करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आपको आया है ऐसा सपना तो समझ लीजिए कोई रच रहा बड़ा षड्यंत्र

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़