Swapna Shastra: सोने के बाद सपने आना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का आपके असल जीवन से कुछ न कुछ लेना देना जरूर होता है. जैसा की आप जानते हैं कि 8 मार्च को शिवरात्रि (Maha shivaratri 2024) है और यह महादेव का दिन होता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि अगर आपने शिवरात्रि से पहले सपने में सांप देखा है, तो इसका क्या मतलब होता है और यह आपके जीवन में क्या बड़े बदलाव ला सकता है. आइए बिना किसी देरी किए जानते हैं महाशिवरात्रि से पहले सापने में सांप देखना किस बात का संकेत देता है...
शिवरात्रि से पहले सपने में देखा है सांप?
अगर आपको महाशिवरात्रि से पहले सपने में सांप दिखे, तो आपके लिए बहुत ही अच्छा और लाभदायक संकेत होता है. शिवरात्रि से पहले सपने में सांपों को देखना धनलाभ का संकेत माना जाता है. यह इस बात का भी प्रतिक होता है कि महादेव आप से बहुत प्रसन्न हैं और वो जल्द ही आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगे.
सभी परेशानी होगी दूर.
वहीं अगर आपने महाशिवरात्रि से पहले सपने में सांप को पकड़ते हुए देखा है, तो इसका मतलब यह होता है कि आपको किसी भी परेशानी और लोगों से घबराने की जरुरत नहीं है. महदेव आपके साथ हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना शुभ माना जाता है और यह इस बात का संकेत देता है कि आप कितनी भी बड़ी परेशानी में फंसे हो, महादेव जल्द ही उस समस्या का समाधान करेंगे और आपको हर एक मनोकामना पूरी करेंगे.
सांपों का झुंड...
अगर आपने सोते समय सपने में सांपों का झुंड देखा है, तो इसका अशुभ संकेत माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार सपने में सांप को देखने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पीछे भाग रहा सांप
अगर आप नौकरी करते हैं और आपने सपने में सांप को खुद के पीछे भागते हुए देखा है, तो इसका आपने जीवन पर शुभ संकेत माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार ऐसा देखा गया सपना आपने जीवन में आने वाले समय में सकारात्माक समय लाएगा. आपके काम की सराहना होगी.
हाथ में पकड़ रखा है सांप...
अगर आपने सपने में अपने हाथ में सांप को पकड़ रखा है, तो शास्त्रों के अनुसार यह शुभ संकेत माना जाता है. इससे आपको धन की प्राप्ति हो सकती है और साथ ही आपके बिगड़े काम बन सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप