Sun transit in Taurus ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों को महत्वपूर्ण माना गया है. हर एक का अपना अलग महत्व होता है. ऐसे में ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन ज्योतिष के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. सूर्य देव 365 दिनों के बाद वृष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस खगोलीय घटना का सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा.
सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है. सिंह राशि का स्वामी सूर्य है और इसकी उच्च राशि मेष है. सूर्य 15 मई 2023 को सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर वृष राशि में गोचर करेंगे और इसका प्रभाव सभी राशियों पर अवश्य पड़ेगा लेकिन चार राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस गोचर से लाभ मिलेगा.
कर्क
वृष राशि में सूर्य का गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. इस अवधि में आपके सभी अटके हुए काम पूरे होंगे. इससे आपकी अपने पुराने मित्रों से मुलाकात भी होगी और यह आपके लिए एक सुखद अनुभव होगा. कर्क राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में भी सामंजस्य बना रहेगा.
सिंह
सिंह राशि के दशम भाव में सूर्य गोचर करेंगे और यह अवधि आपके लिए काफी शुभ रहेगी. सिंह राशि के जातकों को जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी. साथ ही कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी और समाज में आपको मान-प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी.
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर वृष राशि में आपके नवम भाव में होगा. इसके परिणामस्वरूप अध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी. इस दौरान समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. इसके अलावा अगर आप नौकरी के अवसरों की तलाश कर रहे हैं तो इस अवधि में आपको बेहतर अवसर प्राप्त होंगे.
मकर
सूर्य का वृष राशि में गोचर मकर के पंचम भाव में होगा. इसके फलस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अगर आप नौकरी के नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं तो इस अवधि में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. हालांकि मकर राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़ें- अमीर को कंगाल कर देता है कुंडली में मौजूद दरिद्र योग, जानें इसके प्रभाव से बचने के उपाय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.