Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण पर गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान, जानें क्या करें और क्या न करें

Surya Grahan 2023: पंचांग के अनुसार यह ग्रहण सुबह 07 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा. यह सूर्य ग्रहण यह वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को होगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस वजह से यहां सूतक भी मान्य नहीं होगा.  

Written by - Manish Pandey | Last Updated : Apr 20, 2023, 07:27 AM IST
  • कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण
  • गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान
Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण पर गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान, जानें क्या करें और क्या न करें

Surya Grahan 2023 साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को पड़ रहा है.  ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को बेहद अशुभ माना जता है. इस दौरान पूजा करने की मनाही होती है और मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सावधानी बरतने और ग्रहण काल में कुछ काम करने से मना किया जाता है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार यह ग्रहण सुबह 07 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा. यह सूर्य ग्रहण यह वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को होगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस वजह से यहां सूतक भी मान्य नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि और प्रीति योग, इन 3 राशियों को होगा बड़ा धन लाभ

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं क्या करें और क्या न करें

- सबसे पहले गर्भवती महिला को ग्रहण बिल्कुल नहीं देखना चाहिए और सूर्य ग्रहण के दौरान घर के अंदर ही रहना चाहिए.
- ग्रहण के दौरान चाकुओं या किसी अन्य धारदार वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए. 
- ऐसा माना जाता है कि ग्रहण काल ​​में फल और सब्जियां काटने से गर्भ में पल रहे बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
- गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण से पहले और बाद में स्नान करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें त्वचा की कोई एलर्जी न हो. 
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को बैठने और उठने में सावधानी बरतनी चाहिए. 
- गर्भवती महिलाओं को धातुओं से बने सामान जैसे पिन, हेयर क्लिप, गहने आदि पहनने से बचना चाहिए.
- ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सोने से बचना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है.
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल ​​में किसी भी प्रकार के भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2023: कल है साल का पहला सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये 6 काम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़