Surya Grahan 2023 गुरुवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने जा रहा है. वैदिक ज्योतिष में सूर्य को जीवन शक्ति का स्रोत माना गया है. ग्रहण के दौरान सूर्य की ऊर्जा इतनी शक्तिशाली होती है कि छह महीने बाद तक लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकती है. हालांकि इस वर्ष सूर्य ग्रहण अपने साथ कई शुभ संयोग लेकर आएगा, जो आगे चलकर तीन राशियों के जातकों के लिए बेहद अनुकूल समय लेकर आने वाला है.
सूर्य ग्रहण पर बन रहा है संयोग
इस साल सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को सुबह 7 बजकर 9 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक लगेगा. यह सूर्य ग्रहण वैशाख अमावस्या को मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में होगा. इस दिन दो बेहद शुभ सर्वार्थ सिद्धि योग और प्रीति योग बन रहा है. इसके अलवा
इन राशियों का होगा भाग्योदय
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए इस साल सूर्य ग्रहण बेहद शुभ होने वाल है. इसके परिणाम स्वरूप आपकी सामाजिक स्थिति और व्यक्तिगत छवि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसके अलावा आपके करियर में वृद्धि होगी. आपका पारिवारिक जीवन भी सुखद रहेगा. आपको किसी खास जगह की यात्रा करने का अवसर मिल सकता है. इस अवधि के दौरान भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद प्राप्त होगा.
इसे भी पढ़ें- Budh Ast 2023: सूर्य ग्रहण के बाद इस राशि में बुध होने जा रहे अस्त, इन 3 राशियों को होगा जबरदस्त लाभ
मिथुन
इस सूर्य ग्रहण से मिथुन राशि के जातकों को लाभ हो सकता है. इस दौरान आपकी छुपी हुई क्षमताएं सब के सामने आएंगी. इसके अलावा, आपको कार या अचल संपत्ति खरीदने का मौका मिल सकता है. आपको सामाजिक और आध्यात्मिक समारोहों में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया जा सकता है. इसके साथ ही विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं. कानूनी कार्यवाही में सफलता मिलने की संभावना दिख रही है.
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण फायदेमंद साबित हो सकता है. इस अवधि में आपको संपत्ति या वाहन प्राप्त करने की इच्छा हो सकती है. साथ ही आपके परिवार में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ आपके संबंध अनुकूल हो सकते हैं. इसके अलावा, आपको काम पर नई ज़िम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2023: कल लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये 6 काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.