नई दिल्ली: चाणक्य ने जीवन जीने के तौर-तरीकों को चाणक्य नीति (Chankya Niti) में बखूबी दर्ज किया है. चाणक्य न सिर्फ सफल कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्हें देश का महान दार्शनिक भी माना जाता है. चाणक्य का मानना है कि यदि कोई व्यक्ति समाज और करियर में सफल है, इसका मतलब ये नहीं है कि वह प्रेम भी सफलता पा ले. प्रेम में सफल होने के लिए चाणक्य ने कुछ विशेष गुण बताए हैं, जिन्हें अपनाकर लोग अपनी लव लाइफ में सक्सेस पा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेमी ईमानदार हो
प्रेम में सफल होने के लिए सबसे जरूरी है अपने पार्टनर पर विश्वास होना. चाणक्य का कहना है यदि प्रेमी हमेशा रिश्ते के प्रति ईमानदार रहता है, किसी दूसरे की ओर आकर्षित नहीं होता, तो समझ लीजिए कि प्रेम में सफलता मिलना करीब-करीब तय है.जो प्रेमी ऐसा करता है, उसे कुछ छिपाने की जरूरत नहीं पड़ती. 


महिला का सम्मान करे
चाणक्य का कहना है महिला और पुरुष के बीच का संबंध तभी सफल हो पाता है, जब पुरुष महिला का सम्मान करे. हर महिला चाहती है कि उसके पार्टनर में यह गुण अवश्य होना चाहिए कि वह उसका सम्मान करे. पुरुष को अपनी पार्टनर समेत अन्य महिलाओं का सम्मान भी करना चाहिए. इससे वह गुणवान दिखता है. 


महिला पार्टनर की सुरक्षा करे
चाणक्य के अनुसार, एक पुरुष में अपनी महिला पार्टनर की रक्षा करने का गुण अवश्य होना चाहिए. यदि महिला किसी परेशानी में घिर गई है, तो जरूरी है कि पुरुष उसे उस परेशानी से बाहर निकाले और उसकी सुरक्षा करे. ऐसा करने पर महिला के मन में सुरक्षित होने का भाव आएगा. इससे रिश्ते की डोर और मजबूत होगी. 


 


ये भी पढ़ें- इस तारीख को जन्मे लोग खूब तरक्की करते हैं, समाज में भी होता है इनका सम्मान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.