नई दिल्ली: Vastu Tips: आम के पत्तों का इस्तेमाल शुभ कार्यों में किया जाता है. आम के पत्तों के उपाय से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है और सुख-समृद्धि मिलती है. इंसान जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकता है. वास्तु शास्त्र में आम की पत्तियों के 4 उपाय बताए गए हैं.
Vastu Tips: हिंदू धर्म में आम के पत्ते को बेहद शुभ माना जाता है. इस पेड़ की पत्तियों और लकड़ियों का इस्तेमाल किसी भी शुभ कार्य में किया जाता है. आम के पत्ते के बिना पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है. आम के पत्तों के उपाय से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है और सुख-समृद्धि मिलती है. इतना ही नहीं इन उपायों से जीवन के सारे दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं. चलिए जानते हैं आम के पत्तों के 4 आसान उपाय.
हनुमान जी को आम बेहद प्रिय
भगवान हनुमान जी को आम बेहद प्रिय है. आम के पत्ते पर चंदन से जय श्री राम लिखें और उसे हनुमान जी को अर्पित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है.
घर में जल का छिड़काव
पूजा के समय आम के पत्तों से घर में जल का छिड़काव करें. मान्यता है ऐसा करने से इंसान को आर्थिक लाभ मिलता है.
घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाने
आम के पत्तों को घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाने से परिवार को बुरी नजर नहीं लगती है. इसके अलावा घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास भी नहीं होता है, जिसकी वजह से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
कर्ज की परेशानी
अगर आप लंबे समय से कर्ज की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो 11 आम के पत्तों को लेकर कच्चे सूते में बांध लें और इसे शहद में डुबो दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)