नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कलकत्ता हाईकोर्ट में जजों की स्थायी नियुक्ति की है. कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के 7 अतिरिक्त न्यायाधीशों को उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
बुधवार को दी मंजूरी
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की अतिरिक्त न्यायाधीश ज्योत्सना रेवल दुआ और कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय की नियुक्ति के प्रस्ताव को उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में मंजूरी दे दी है.
Supreme Court Collegium has approved the proposal for appointment of 7 Additional Judges of Punjab & Haryana High Court as permanent judges of the High Court. pic.twitter.com/1iZPgjFxEG
— ANI (@ANI) July 15, 2020
पंजाब और हरियाणा के लिए भी दी मंजूरी
इसके अलावा कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के 7 अतिरिक्त न्यायधीशों के भी नियुक्ति प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
इस न्यायधीशों में जस्टिस मंजरी नेहरू कौल, जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी, जस्टिस अरुण मोंगा, जस्टिस मनोज बजाज, जस्टिस ललित बत्रा, जस्टिस अरुण कुमार त्यागी और जस्टिस हरनरेश सिंह गिल शामिल हैं.
'दंगाई' ताहिर हुसैन को एक और झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका
विकास दुबे एनकाउंटर: पहले ही सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो गयी थी याचिका, गहराया शक