जमातियों की एक और करतूत: दिल्ली ही नहीं बिहार में भी हुआ था `कोरोना कार्यक्रम`
तबलीगी जमात के उत्पातियों ने कोरोना की आग को ऐसे भड़काया कि पूरा देश इसमें झुलस रहा है. जमातियों के नये कोरोना कांड की जानकारी सामने आई है. ये कनेक्शन दिल्ली नहीं, बल्कि बिहार से है.
पटना: बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ में तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर हुए खुलासे के बाद प्रशासन मुस्तैद है. चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसवाले, रास्ते बंद कर दिए गए. शेखाना मस्जिद और आस-पास के इलाके सील कर दिए गए हैं और सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाया जा रहा है.
क्या नालंदा में भी पहुंची कोरोना जमात
बताया जा रहा है कि 14 मार्च को यहां तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम हुआ जिसमे करीब 600 लोग इकट्ठा हुए और इनमें से अबतक 277 लोगों की पहचान कर ली गई है.
मरकज के कार्यक्रम ने उड़ाई पुलिस की नींद
कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन एक जमात ऐसी भी है जो शहर-शहर कोरोना का संक्रमण फैला रही है और अब बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में एक ऐसे ही कार्यक्रम का खुलासा होने के बाद पुलिस के होश उड़े हुए हैं.
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि नवादा के 5 लोग नालंदा मरकज़ में शामिल हुए थे. उसमें से 4 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि एक शख्स की पहली रिपोर्ट क्लियर नहीं आई और दूसरी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव थी लेकिन जब उस शख्स के करीबियों की जांच की गई तो गांव के एक शख्स में संक्रमण पाया गया है.
इसे भी पढ़ें: क्या आप लॉकडाउन में भी खाने की होम डिलीवरी कराते हैं? ..तो कहीं कोरोना ना हो जाए
उधर खासगंज इलाके में दुबई से आए युवक और उसके परिवार के तीन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद इस इलाके को भी सील कर दिया गया है. प्रशासन का दावा है कि नालंदा मरकज में शामिल हुए 277 लोगों की पहचान भी की जा चुकी है जबकि बाकियों की पहचान की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: 24 घंटे 2600 मौत के बावजूद आखिर ट्रंप को क्यों लगता है कि बुरा वक्त खत्म हो चुका?
इसे भी पढ़ें: फिर चीन के आगे फैलाया कटोरा पाकिस्तान ने