नई दिल्ली: निजामुद्दीन स्थित जमात के कार्यक्रम में लोगों को बुलाने वाले मौलाना साद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज कर लिया है.


ED के घेरे में महामारी का मौलाना!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ये केस मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दर्ज किया गया है. बुधवार को ही दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था. इससे पहले तबलीगी जमात के मौलाना साद की मुश्किलें पहले से ही बढ़ती हुई नजर आ रही थीं. 


मौलाना के गुनाहों की सजा: उम्रकैद?


बुधवार को ही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम निजामुद्दीन मरकज पहुंची थी. क्राइम ब्रांच ने मरकज से दो रजिस्टर और CPU भी बरामद किए. दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद और जमात के बाकी आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. इस धारा के तहत कम से कम दस साल या उम्रकैद तक की सज़ा का प्रावधान है.


"मक्कार" मौलाना मोहम्मद साद की 'गुनाह कुंडली'! पढ़ें, पूरा हिसाब-किताब


मक्कार मौलाना के ससुराल में कोरोना


इससे पहले मौलाना साद पर महामारी कानून के तहत केस दर्ज किए गए थे. इस बीच मौलान साद के ससुराल तक कोरोना वायरस पहुंच गया है. यूपी के सहारनपुर में साद की ससुराल है, जहां पर उसके दो रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साद के ये दोनों रिश्तेदार लॉकडाउन से पहले निजामुद्दीन के एक होटल में रुके थे.


इसे भी पढ़ें: जमातियों की एक और करतूत: दिल्ली ही नहीं बिहार में भी हुआ था 'कोरोना कार्यक्रम'


कुल मिलाकर मौलाना साद की मुश्किलें हर ओर से अब बढ़ती ही नजर आ रही हैं, शुरुआत से ही पहले पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करना और फिर अब नोटिस के बाद भी पुलिस से छिपना ये बता रहा है कि मरकज की आंड़ में कैसे मौलाना साद कोरोना के जरिए देश में साजिश रचने का काम कर रहा था.


इसे भी पढ़ें: क्या आप लॉकडाउन में भी खाने की होम डिलीवरी कराते हैं? ..तो कहीं कोरोना ना हो जाए



इसे भी पढ़ें: 24 घंटे 2600 मौत के बावजूद आखिर ट्रंप को क्यों लगता है कि बुरा वक्त खत्म हो चुका?