नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने के मेरठ में मां-बेटी के हत्याकांड मामले को सुलधाने का दावा किया है. जानकारी के अनुसार इस मामले का असली एंगल लव जेहाद सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले शख्स ने खुद को हिन्दू बताकर महिला को अपने प्यार के झांसे में फंसा लिया था.


पहले प्यार में फंसाया फिर मार डाला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेरठ में महिला और उसकी बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, शमशाद नाम के एक शख्स ने गाजियाबाद की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को खुद को हिन्दू बताकर अपने प्रेमजाल में फंसाया और लव जेहाद को अंजाम दिया.


महिला ने शमशाद को अमित समझकर उसपर भरोसा कर लिया. लेकिन असलियत तो कुछ और ही थी. शमशाद की कट्टरता ने महिला को लव जेहाद का शिकार बना लिया. ऐसे में जब महिला को इस बात की जानकारी प्राप्त हुई कि शमशाद की असलियत कुछ और है. इसके अलावा उसने उसे झूठा झांसा देकर लव जेहाद का शिकार बनाया है तो मामले ने तूल पकड़ लिया, विवाद भी काफी बढ़ गया.


5 साल तक प्रिया को बनाता रहा शिकार


गाजियाबाद के लोनी इलाके की रहने वाली प्रिया नाम की महिला कि मुलाकात जब शमशाद से हुई, तो उसने उसे अपना नाम अमित बताया और उसे अपने इश्क में फंसा लिया. लेकिन, हिंदू न होने की बात पता चली तो विवाद बढ़ा और फिर वही हुआ जिसका डर था. शमशाद ने प्रिया की हत्या कर दी.


जानकारी के अनुसार 28 मार्च को लव जेहाद का गुनाह करने वाले शमशाद ने मां-बेटी की हत्या कर दी और घर के अंदर ही गाड़ दिया. इस वारदात के कई दिनों के बाद तक जब इलाके में महिला और उसकी बेटी नहीं दिखी तो गांववालों ने शमशाद से उनके बारे में पूछा, जिसके बाद शमशाद नाम के इस जेहादी भेड़िए ने उल्टा सीधा जवाब दिया तो गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी.


इसे भी पढ़ें: योगी जी.. कहां है कानून व्यवस्था? पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या


पुलिस ने शमशाद से कई दफा पूछताछ भी की लेकिन हर बार शमशाद पुलिस से झूठ बोलकर बचता रहा. शमशाद से बार-बार पूछताछ करने के बाद पुलिस ने घर की खुदाई शुरू कर दी और दोनों लाशें बरामद कर ली गई. देखते ही देखते शमशाद नाम का जेहादी फरार हो गया, फिलहाल जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि बार बार पूछताछ के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर और सबूत के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था और वो फरार हो गया.


इसे भी पढ़ें: उज्जैन एसटीएफ ने तस्कर पकड़े, करोड़ों का उल्लू और दो मुंहा सांप बरामद


इसे भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में बेटे ने मां को चाकू से गोद डाला, पूछने पर बोला मुक्ति दे दी