उज्जैनः मध्य प्रदेश में एक के बाद एक नए अपराध सामने आ रहे हैं. केरल का सोना तस्करी मामला अभी पूरे देश में सुर्खियों में है, इस बीच केरल से एक और बड़ी तस्करी का मामला सामने आया है. यहां वन्य जीवों की तस्करी करने वाले पकड़े गए हैं. इनके चंगुल से कई दुर्लभ वन्य जीवन मुक्त कराए गए हैं.
गिरोह में महिलाएं भी शामिल
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में एसटीएफ को वन्यजीवों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. उज्जैन एसटीएफ ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले दो गिरोह के करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 4 महिलाएं भी हैं
. गिरोह से एक सुनहरा उल्लू और एक दो मुंहा सांप भी बरामद किया गया है. इन दोनों ही वन्य जीवों की कीमत कई करोड़ों में है.
ग्राहक की तलाश में थे तस्कर
एसटीएफ की ओर से बताया गया कि उन्हें नानाखेड़ा इलाके में वन्यजीवों को बेचने की कोशिश की खबर मिली थी. इस खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और दो कारों में सवार कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया
. गिरफ्तार लोगों में चार महिलाएं थीं सभी आरोपी इंदौर और आसपास के इलाकों मे रहने वाले हैं. सुनहरे उल्लू की जरूरत तंत्र क्रिया में और दो मुंहे सांप का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है.
योगी जी.. कहां है कानून व्यवस्था? पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या
राजधानी दिल्ली में बेटे ने मां को चाकू से गोद डाला, पूछने पर बोला मुक्ति दे दी