नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में 30 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज हर किसी की नजर बंगाल की नंदीग्राम सीट पर है क्योंकि यहां तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और भाजपा समर्थक शुभेन्दु अधिकारी के बीच महामुकाबला है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक बंगाल में 13.14% और असम में 10.51% वोट पड़ चुके हैं.
10.51% and 13.14% voter turnout recorded till 9 am in the second phase of polling in Assam and West Bengal, respectively: Election Commission of India
— ANI (@ANI) April 1, 2021
बाइक से वोट डालने पहुंचे शुवेंदु
इलाके में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इसी बीच, नंदीग्राम से BJP के उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी गुरुवार सुबह ही वोट डालने पहुंचे. पोलिंग बूथ नंबर 76 पर शुभेंदु अधिकारी मोटरसाइकिल से वोट डालने पहुंचे. BJP नेता ने सुबह करीब पौने आठ बजे अपना मतदान किया.
शाम छह बजे तक पड़ेंगे वोट
यहां सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. पुरुष एवं महिला सहित सभी मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंचे हुए हैं. पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर कुल 171 प्रत्याशियों में 152 पुरुष और 19 महिलाएं हैं. आज मतदान का आयोजन दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनापुर, पश्चिम मेदिनापुर और बांकुड़ा इन चार जिलों में किया गया है. आज शाम के 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
#AssamAssemblyPolls: Polling underway at booth number 337 at Surya Kumar High School in Silchar pic.twitter.com/lchDTQuY0R
— ANI (@ANI) April 1, 2021
केशपुर में TMC कार्यकर्ता की हत्या
पश्चिम मेदिनापुर के केशपुर में मतदान शुरू होने के कुछ घंटे पहले तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता उत्तम गोलूई की पार्टी कार्यालय के बाहर हत्या कर दी गई. टीएमसी ने भाजपा पर गोलू की हत्या का आरोप लगाया है.
West Bengal: BJP polling agent at booth number 173 in Keshpur beaten up allegedly by TMC workers. The polling agent has been rushed to a hospital. BJP leader Tanmay Ghosh's car vandalised
Details awaited
— ANI (@ANI) April 1, 2021
CPF की 700 कंपनियां तैनात
चुनाव आयोग ने कहा है कि 75,94,549 मतदाताओं में 38,80,955 पुरुष और 37,13,508 महिलाएं हैं, जो 10,620 मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालने के योग्य हैं. मतदान के लिए एक शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की लगभग 700 कंपनियों की तैनाती सभी जिलों में की गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.