Bihar Election: DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अचानक दिया इस्तीफा, लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार में होने जा रहा विधानसभा चुनाव अचानक अजब मोड़ पर आ गया है. Bihar के DGP (पुलिस महानिदेशक) गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने पद से त्यागपत्र दे दिया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 23, 2020, 10:29 AM IST
    • संजीव कुमार कार्यकारी DGP बने
    • DGP गुप्तेश्वर के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें
    • 28 फरवरी को खत्म होना था गुप्तेश्वर का कार्यकाल
Bihar Election: DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अचानक दिया इस्तीफा, लड़ सकते हैं चुनाव

पटना: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले तेज तर्रार IPS अधिकारी और बिहार के पुलिस महानिदेशक (Bihar DGP) गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) में पद से इस्तीफा दे दिया है. बिहार की नीतीश सरकार ने स्वीकार भी कर लिया है.

गुप्तेश्वर पांडेय के कार्यकाल पूरा होने से पहले रिटायरमेंट (वीआरएस) लेने को लेकर अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं. अब उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन दिया, जिसे राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है.

विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद से गुप्तेश्वर पांडेय ने उन्हें न्याय दिलाने के लिए जो मुहिम शुरू की थी उसके ही बल पर आज CBI मामले की जांच कर रही है और कई परते खुल रही हैं. सुशांत की मौत आत्महत्या कहने वालों पर DGP गुप्तेश्वर ने खूब कटाक्ष किये थे. कई विरोधी नेता तो उन्हें भाजपा और JDU का नेता तक बता रहे थे. इसके बाद से गुप्तेश्वर पांडेय के चुनाव लड़ने के कयास लग रहे थे.

28 फरवरी को खत्म होना था कार्यकाल

उल्लेखनीय है कि 1987 बैच के IPS ऑफिसर गुप्तेश्वर पांडेय को जनवरी 2019 में बिहार का डीजीपी बनाया गया था. उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 तक था. हालांकि उन्होंने मंगलवार को कार्यकाल पूरा होने से पहले रिटायरमेंट का फैसला लिया. जिसे प्रदेश सरकार ने मंजूर कर लिया. उनके VRS के बाद चर्चा इस बात की भी है कि गुप्तेश्वर पांडेय विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. माना जा रहा कि वो NDA टिकट पर उम्मीदवार हो सकते हैं.

क्लिक करें- Bihar Election: शुरुआत में बिहार चुनाव में जोर लगाने वाले Kanhaiya Kumar अब कहां गए

संजीव कुमार कार्यकारी DGP

राज्य के पुलिस महानिदेशक और अन्य पदों पर काम करते हुए गुप्तेश्वर पांडेय ने करीब 33 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं. उन्होंने बिहार के कई जिलों में एसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है. गौरतलब है कि सिविल डिफेंस एंड फायर सर्विसेज के डीजी संजीव कुमार सिंघल को अगले आदेश तक डीजीपी बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

ट्रेंडिंग न्यूज़