नई दिल्ली: Sam Pitroda Controversy: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स (Inheritance Tax) की वकालत कर सेल्फ गोल कर दिया है. भाजपा ने इसे लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा मुद्दा बना दिया है. दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले पित्रोदा के इस बयान को BJP ने लपक लिया है और कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत घटने से कांग्रेस को फायदा माना जा रहा था. लेकिन दूसरे चरण में पार्टी के लिए समस्या खड़ी हो सकती है.
PM बोले- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वे लोग नहीं चाहते कि एक सामान्य भारतीय अपने बच्चों को अपनी संपत्ति दे. कांग्रेस माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाना चाहती है. यानी कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी.'
अब कांग्रेस का कहना है कि वो Inheritance Tax लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी।
आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा।
कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट... जिंदगी के साथ भी,… pic.twitter.com/1EMrEYMUeQ
— BJP (@BJP4India) April 24, 2024
शाह बोले- कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो गई
देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पित्रोदा के बयान के बाद बेनकाब हो गई है. सबसे पहले घोषणापत्र, फिर पूर्व PM मनमोहन सिंह का अल्पसंख्यकों से जुड़ा पुराना बयान और अब इनके घोषणापत्र बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सैम पित्रोदा का बयान. सैम पित्रोदा के बयान ने कांग्रेस का मकसद स्पष्ट कर दिया है कि वे देश की जनता की संपत्ति का सर्वे करेंगे और उनकी निजी संपत्ति को सरकारी खजाने में डालेंगे.'
The appeasement politics of the Congress stands exposed today with Sam Pitroda's statement on wealth redistribution. He reaffirmed the party's intention to seize the property of the majority and distribute it among the minority. It yet again brings to the fore that the… pic.twitter.com/qvg4hPRe20
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 24, 2024
मालवीय- कांग्रेस के जीतने पर टैक्स और बढ़ जाएगा
भाजपा के नेता अमित मालवीय ने कहा, 'कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठानी है. कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा धन पुनर्वितरण के लिए 50% विरासत टैक्स की वकालत करते हैं. इसका मतलब यही है कि हम अपनी मेहनत और व्यापार से जो कुछ कमाएंगे, उसका 50% छीन लिया जाएगा. यदि कांग्रेस जीतती है तो हम जो भी टैक्स देते हैं, वह भी बढ़ जाएगा.'
Congress has decided to destroy India. Now, Sam Pitroda advocates 50% inheritance tax for wealth redistribution. This means 50% of whatever we build, with all our hard work and enterprise, will be taken away. 50%, besides all the tax we pay, which too will go up, if the Congress… https://t.co/4ojS3ZtSRL
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 24, 2024
पित्रोदा ने पहले भी बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें
सैम पित्रोदा के कई बयानों के चलते कांग्रेस को आलोचना झेलनी पड़ी है. इससे पहले पित्रोदा ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद कहा था कि कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे पाकिस्तान को नहीं मिलनी चाहिए. पित्रोदा ने राम मंदिर उद्घाटन के दौरान कहा था कि राम मंदिर, राम ज्न्मभूमि, दीया जलाओ... ये सब मुझे परेशान करता है. देश के लोग धर्म को ज्यादा महत्व दे रहे हैं और राम पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं. कांग्रेस ने इस बयान से दूरी बनाई.
ये भी पढ़ें- Inheritance Tax: क्या है US का विरासत टैक्स, इसको लेकर भारत में क्यों मचा बवाल?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.