Chhattisgarh Exit Poll: भूपेश बघेल की वापसी क्यों कांग्रेस के लिए है खास, लोकसभा चुनाव में OBC वोटर्स का मिलेगा साथ?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को एग्जिट पोल के अनुसार 53 सीटें तक मिलते दिख रही है. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के ज्यादा करीब नजर आ रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 1, 2023, 01:55 PM IST
  • एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में हो रही कांग्रेस की वापसी
  • भूपेश बघेल पर बड़ा दांव खेल सकती है कांग्रेस
Chhattisgarh Exit Poll: भूपेश बघेल की वापसी क्यों कांग्रेस के लिए है खास, लोकसभा चुनाव में OBC वोटर्स का मिलेगा साथ?

Chhattisgarh Exit Poll, Loksabha Election: 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर गुरुवार को एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. यानी कि एक बार फिर भूपेश बघेल को प्रदेश की कमाम मिल सकती है. 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को एग्जिट पोल के अनुसार 53 सीटें तक मिलते दिख रही है. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के ज्यादा करीब नजर आ रही है. 

ओबीसी कार्ड खेलेगी कांग्रेस!
यह एग्जिट पोल अगर सटीक साबित होता है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ही सरकार बनत है तो फिर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह कई मायने में खास होगा. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान जाति जनगणना और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को जमकर उठाया था. पार्टी जातिगत समीकरण को साधते हुए दलित-ओबीसी वोटर्स को अपने पाले में लाना चाहती है. 

OBC के पोस्टर बॉय बनेंगे बघेल!
कांग्रेस पार्टी की इस कोशिश के लिए ओबीसी के नए पोस्टर बॉय के रूप में भूपेश बघेल अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि छत्तीसगढ़ की 42 फीसदी आबादी ओबीसी समुदाय से आती है. 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 22 विधायक ओबीसी समुदाय के थे. वहीं लोकसभा की 11 सीटों में से पांच ओबीसी सांसदों के पास हैं. यानी आदिवासी समुदाय के अलावा ओबीसी समुदाय का भी छत्तीसगढ़ समेत मध्य भारत में भारी उपस्थिति है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को अगर बीजेपी को टक्कर देनी है तो ओबीसी समुदाय को अपने पाले में खींचना होगा और इसमें पार्टी भूपेश बघेल का सहारा ले सकती है.

बघेल बोले 75 सीटें जीतेगी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ को लेकर आए एग्जिट पोल पर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की गई तो उन्होंने कॉन्फिडेंट होकर कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार बना रही है. बघेल ने कहा चुनावी नतीजे आने दीजिए 57 का आंकड़ा 75 में बदल जाएगा और उनकी सरकार बहुमत के साथ बनेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़