UP Congress-SP Alliance: कांग्रेस के साथ संबंधों में तनाव की अटकलों को खारिज करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी के साथ गठबंधन जारी है और राहुल गांधी के साथ कोई विवाद नहीं है.
अमेठी और रायबरेली में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा, 'अंत भला तो सब भला...कोई विवाद नहीं है...गठबंधन होगा.'
इस हफ्ते की शुरुआत में, अखिलेश यादव ने कहा था कि वह सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद ही राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे.
औपचारिक घोषणा जल्द
गठबंधन की औपचारिक घोषणा के लिए दोनों दलों की राज्य इकाइयां जल्द ही एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि समाजवादी पार्टी अपने सीट-बंटवारे समझौते के तहत उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 17-19 सीटें देने पर सहमत हो गई है. बता दें कि राज्य में 80 लोकसभा सीटें हैं.
ताजा जानकारी के तहत कांग्रेस को हाथरस की जगह सीतापुर सीट दी गई है. बता दें कि हाल ही में दोनों पार्टियों के सीट शेयरिंग पर बात ना बनने के बाद गठबंधन टूटता नजर आ रहा था. कांग्रेस ने शुरुआत में 28 सीटों पर लड़ने को लेकर सपा को सूची सौंपी थी.
गठबंधन, अगर आगे बढ़ता है, तो यह INDIA विपक्षी गुट के लिए राहत लेकर आएगा. इस गुट को पहले से ही कई झटके मिल चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस और आप ने घोषणा की है कि वे क्रमशः बंगाल और पंजाब में अलग लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.