'गहलोत बनाम थरूर' हो सकता है कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, सोनिया गांधी से मिलने केसी वेणुगोपाल को दिल्ली बुलाया गया

कांग्रेस महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल को पार्टी अध्यक्ष चुनाव से पहले सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आने को कहा गया है. वेणुगोपाल 7 सितंबर से कन्याकुमारी में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 20, 2022, 03:58 PM IST
  • कोई भी लड़ सकता है चुनाव: कांग्रेस
  • 'किसी की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं'
'गहलोत बनाम थरूर' हो सकता है कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, सोनिया गांधी से मिलने केसी वेणुगोपाल को दिल्ली बुलाया गया

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल को पार्टी अध्यक्ष चुनाव से पहले सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आने को कहा गया है. वेणुगोपाल 7 सितंबर से कन्याकुमारी में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं.

कोई भी लड़ सकता है चुनाव: कांग्रेस
कांग्रेस ने मंगलवार को दोहराया कि कोई भी पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकता है, क्योंकि यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है और नेतृत्व से किसी सहमति की आवश्यकता नहीं है.

'किसी की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं'
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, पूरी पार्टी भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने में लगी हुई है. फिर भी यह दोहराना महत्वपूर्ण है कि किसी भी सदस्य का कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए स्वागत है. यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है. किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं है, खासकर पार्टी नेतृत्व की.

22 सितंबर को अधिसूचना होगी जारी
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी. संभावना है कि पार्टी के शीर्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बीच होगा.

थरूर ने सोनिया से की थी मुलाकात
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और इस दौरान उन्हें अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा से अवगत कराया था. इस पर सोनिया ने कहा कि इस चुनाव में कई उम्मीदवारों का खड़ा होना पार्टी के लिए बेहतर है और इसमें उनकी भूमिका तटस्थ रहेगी. 

सूत्रों ने यह भी बताया कि मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी ने इस धारणा को खारिज किया कि इस चुनाव में पार्टी की ओर से कोई ‘आधिकारिक उम्मीदवार’ होगा. 

यह भी पढ़िएः कश्मीर में तीन दशक बाद खुले सिनेमा हॉल, जानें इस पर अब क्यों मचा हुआ है बवाल?

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़