नई दिल्ली: Poll of Polls Haryana: हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी, ये सवाल हर किसी के मन में हैं. सूबे में मतदान होने के बाद सर्वे एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल भी जारी कर दिए गए हैं. लगभग सभी सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. भाजपा को बहुमत से दूर देखा जा रहा है. एग्जिट पोल जारी होने के बाद भाजपा का खेमा निराश और कांग्रेस का खेमा खुश नजर आ रहा है. हालांकि, असल नतीजे 8 अक्टूबर को ही सामने आएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

INLD और JJP का क्या हाल?
हरियाणा में INLD का BSP के साथ गठबंधन है, जबकि JJP का ASP के साथ अलायंस है. INLD को ज्यादातर सर्वेज में 5 से कम सीटों पर दिखाया जा रहा है. जबकि JJP को 2 से भी कम सीटें मिलने का आसार है. कुछ सर्वेज ने तो दुष्यंत चौटाला की JJP को 0 सीट मिलने का अनुमान भी जताया. यदि असल नतीजे भी ऐसे ही होते हैं तो क्षेत्रीय दलों को भारी नुकसान होता दिख रहा है. उन्हें नतीजों पर चिंतन भी करना पड़ सकता है.

MATRIZE
BJP: 18-24
CONG: 55-62
INLD: 3-6
OTH: 2-8

People Pulse
BJP: 20-32
CONG: 49-61
JJP: 0-1
OTH: 2-8

Dhruv Research
BJP: 27
CONG: 57
OTH: 06

Dainik Bhaskar
BJP: 15-29
CONG: 44-54
JJP: 0-1
OTH: 5-15

Jist TIF Research
BJP: 29-37
CONG: 45-53
INLD: 0-2
OTH: 4-6

औसत (Poll of Polls)
BJP: 27
CONG: 54
INLD: 3
OTH: 6

पोल ऑफ पोल्स में क्या निकला?
पोल ऑफ पोल्स को देखें तो हरियाणा में भाजपा की सरकार जाती हुई दिख रही है. 10 साल बाद कांग्रेस सत्ता में लौट सकती है. कांग्रेस को पोल ऑफ पोल्स में 54 सीटें, भाजपा को 27 सीटें, INLD को 3 सीटें और अन्य को 6 सीटें मिल सकती है.


ये भी पढ़ें- Haryana Exit Poll: हरियाणा के एग्जिट पोल ने सबको चौंकाया, BJP या Congress में से कौन मारेगा बाजी?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.