बेंगलुरु. कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की सीट पर लड़ाई दिलचस्प होती दिख रही है. दरअसल कर्नाटक की धारवाड़ सीट से प्रमुख वीरशैव लिंगायत संत और शिरहट्टी फक्किरेश्वर मठ के फकीरा दिंगलेश्वर स्वामी ने निर्दलीय उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है. इस सीट पर प्रह्लाद जोशी बीजेपी और जेडीएस के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.सोमवार को फकीरा दिंगलेश्वर स्वामी ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
प्रह्लाद जोशी पर साधा निशाना
प्रह्लाद जोशी पर निशाना साधते हुए संत ने उन पर (प्रह्लाद जोशी) वीरशैव-लिंगायत और अन्य समुदायों को ‘दबाने’ और सत्ता में बने रहने के लिए लिंगायत मठ का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. स्वामी ने कहा-मैं धारवाड़ लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं.आप जानते हैं कि राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को लगता है कि दोनों पार्टियां ‘मैच फिक्सिंग’ की तरह ‘चुनाव फिक्सिंग’ कर रही हैं.
कांग्रेस पर भी लगाए हैं आरोप
स्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस पर सत्ता में आने के बाद लिंगायतों की उपेक्षा करने और समुदाय के योग्य नेताओं को उपयुक्त पद नहीं देने का भी आरोप लगाया. फकीरा स्वामी की उम्मीदवारी को लेकर प्रह्लाद जोशी ने भी प्रतक्रिया दी है. उन्होंने कहा है-वह जो भी कहते हैं वह मेरे लिए आशीर्वाद जैसा है.दिंगलेश्वर स्वामी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता.
यह भी पढ़ें: पश्चिम UP की इन सीटों पर रहेगी BJP की खास नजर, पहले चरण में 19 अप्रैल को है वोटिंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.