Bihar Election: लालू यादव के परिवार का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

आम तौर पर सभी लोग ये मानते हैं कि तेजस्वी यादव से तेज प्रताप आयु में बड़े हैं और तेजस्वी उन्हें बड़ा भाई मानकर सम्मान देते हैं लेकिन चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव तेज प्रताप से बड़े हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 7, 2020, 03:00 PM IST
  • बेटों की उम्र के मामले में भी लालू ने किया 'घोटाला'
  • बिहार की जनता से क्या छिपा रहा है लालू परिवार
  • तेजस्वी 31 साल और तेज प्रताप 30 साल के
  • अकूत सम्पत्ति के मालिक हैं तेजस्वी
Bihar Election: लालू यादव के परिवार का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

पटना: बिहार में लालू यादव का परिवार घोटाले और फर्जीवाड़े करने के लिये जाना जाता है. चारा घोटाले से लेकर रेलवे टेंडर वितरण तक अनेक दैत्याकार घोटालों ने उनकी असलियत से जनता को रूबरू करा दिया है. हाल ही में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की उम्र के बारे में फर्जवाड़ा सामने आया है. आम तौर पर सभी लोग ये मानते हैं कि तेजस्वी यादव से तेज प्रताप आयु में बड़े हैं और तेजस्वी उन्हें बड़ा भाई मानकर सम्मान देते हैं लेकिन चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव तेज प्रताप से बड़े हैं.   

बेटों की उम्र के मामले में भी लालू ने किया 'घोटाला'

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, उनकी उम्र 31 साल है. जबकि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपनी उम्र 30 साल बताई है. 2015 में भी जब दोनों भाइयों ने नामांकन भरा था तो उनकी उम्र को लेकर सवाल उठे थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप ने महुआ सीट से नॉमिनेशन भरा था, इसमें उन्होंने अपनी उम्र 25 साल लिखी थी, जबकि तेजस्वी ने राघोपुर से नॉमिनेशन भरा था और एफिडेविट में अपनी उम्र 26 साल दिखाई थी. 

बिहार की जनता से क्या छिपा रहा है लालू परिवार

आपको बता दें कि साल 2015 में जब विवाद ज्यादा बढ़ा तो तेज प्रताप ने सफाई दी थी कि वोटर लिस्ट में जो उम्र दर्ज है उसी को उन्होंने एफिडेविट में लिखा है. उम्र में सुधार के लिए अर्जी दी गई है लेकिन लगता है कि पांच साल में भी उम्र में सुधार के लिए दी गई अर्जी पर सुनवाई नहीं हुई. सबसे बड़ी बात ये है कि क्या उम्र के नाम पर लालू खानदान बिहार की जनता से कुछ छिपा रहा है. उम्र घोटाला भी अनेक सवालों और संशयों को जन्म दे चुका है.

 तेजस्वी 31 साल और तेज प्रताप 30 साल के!

तेजप्रताप और तेजस्‍वी यादव इन दोनों भाईयों की उम्र का खुलासा हुआ है उनके द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों से, जो उन्‍होंने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से दाखिल किए हैं. नामांकन के समय दिए गए विवरण के मुताबिक तेजस्‍वी की उम्र 31 साल है तो तेजप्रताप यादव की महज 30 साल. तेज प्रताप ने शपथ पत्र में कहा कि बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट पास हैं और तेजस्वी यादव ने बताया है कि वे 9वीं पास हैं और उन्होंने दिल्ली के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से 9वीं की कक्षा पास की है.

क्लिक करें- Bihar Election: पीएम मोदी को 'दंगाई' बताकर चुनाव में सांप्रदायिकता घोल रही RJD

अकूत सम्पत्ति के मालिक हैं तेजस्वी

बड़ी बात ये है कि तेजस्वी यादव कक्षा 9 तक ही पढ़ें हैं लेकिन वे असीमित धन सम्पदा के मालिक हैं जो कई गंभीर सवाल खड़े करती है. जब तेजस्वी को इतनी योग्यता नहीं है तो वे साल में लाखों रुपये कैसे कमाते हैं. चुनाव आयोग में दिये शपथपत्र के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान तेजस्वी यादव की सालाना कमाई 39,80,490 रुपए थी जो 2016-17 में घटकर 34,70,220 रुपए, फिर 2017-18 में घटकर 10,93,040 रुपए और 2018-19 में घटकर सिर्फ 1,41,750 रुपए रह थी. इस सम्पत्ति का विस्तृत विवरम भी लालू परिवार को देना चाहिये. 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़