Chhattisgarh Chunav result 2023 live: छत्तीसगढ़ में भाजपा बहुमत पाती नजर आ रही है, क्या रमन सिंह बनेंगे सीएम

Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीट के लिए आज यानी 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम मशीनें खुलेंगी. 

Written by - Vineet Sharan | Last Updated : Dec 3, 2023, 04:20 PM IST
  • छत्तीसगढ़ का 90 सीटों का चुनाव परिणाम आएगा आज
  • कांग्रेस के 48 और भाजपा के पास 15 विधायक हैं अभी
Chhattisgarh Chunav result 2023 live: छत्तीसगढ़ में भाजपा बहुमत पाती नजर आ रही है, क्या रमन सिंह बनेंगे सीएम
Live Blog

Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीट के लिए 3 दिसंबर रविवार को चुनाव परिणाम आ रहे हैं. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली कम था. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में वोटिंग हुई थी.  एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक सूबे में भूपेश बघेल को बढ़त मिलती नजर आ रही है. मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस के 48 विधायक हैं और भाजपा के पास 15 विधायक हैं. इस बार बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) सहित अन्य पार्टियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो सकती है. वोटों की गिनती पर बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव का कहना है, 'कांग्रेस पार्टी डरी हुई और घबराई हुई है.  

3 December, 2023

  • 16:03 PM

    राजनादगांव जिले की खुज्जी विधान सभा से कांग्रेस के भोलाराम साहू जीते 
    राजनादगांव जिले की खुज्जी विधान सभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भोलाराम साहू ने बड़ी जीत कर ली है।भोलाराम साहू इससे पर भी विधायक रहा चुके थे।पिछले लोकसभा चुनाव में भोलाराम साहू को कांग्रेस ने राजनादगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद के रूप में खड़ा किया था लेकिन वे भाजपा के संतोष पांडे से चुनाव हार गए थे. इस चुनाव में भोलाराम साहू ने 26242 वोटो से जीत दर्ज की है. 

  • 16:03 PM

    राजनादगांव जिले की खुज्जी विधान सभा से कांग्रेस के भोलाराम साहू जीते 
    राजनादगांव जिले की खुज्जी विधान सभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भोलाराम साहू ने बड़ी जीत कर ली है।भोलाराम साहू इससे पर भी विधायक रहा चुके थे।पिछले लोकसभा चुनाव में भोलाराम साहू को कांग्रेस ने राजनादगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद के रूप में खड़ा किया था लेकिन वे भाजपा के संतोष पांडे से चुनाव हार गए थे. इस चुनाव में भोलाराम साहू ने 26242 वोटो से जीत दर्ज की है. 

  • 13:49 PM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: बीजेपी के छत्तीसगढ़ दफ्तर पर जीत का जश्न शुरू हो चुका है. ढोल नगाड़े बज रहे हैं. और कार्यकर्ता नाच रहे हैं. 

  • 13:15 PM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates:  छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है. कमल खिलने वाला है.  छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है. पीएम मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है...यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं..."

  • 12:42 PM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में भाजपा 53 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर और अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

  • 12:10 PM

    Madhya Pradesh Chunav result 2023 live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा प्रदेश की सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर प्रतीत हो रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 155 सीट पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस 68 सीटों पर आगे है.

  • 11:56 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़  में भाजपा 53 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

  • 11:43 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़  में भाजपा 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

  • 11:42 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: राज्य में सीपीआई और हमर राज पार्टी (सर्व आदिवासी समाज द्वारा गठित एक संगठन) एक-एक सीट पर आगे हैं. 

  • 11:32 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी दल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार भाजपा 39 सीट पर तथा सत्ताधारी दल कांग्रेस 35 सीट पर आगे है. 

  • 11:27 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 44 और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे चल रही है. 

     

  • 11:16 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल को जनता ने नकार दिया है. यह भाजपा के सामूहिक नेतृत्व की जीत है. 

  • 11:15 AM
  • 11:08 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 42 फीसदी वोट और भाजपा को 45 फीसदी वोट मिल रहे हैं. 

  • 11:08 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में बसपा को 3 प्रतिशत वोट शुरुआती रुझानों में मिलते दिख रहे हैं. 

     

  • 10:58 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में भाजपा 48 और कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

     

  • 10:55 AM
  • 10:47 AM

  • 10:44 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं. यानी सीएम की सीट फंसती दिख रही है. 

     

  • 10:04 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस से आगे. भाजपा 51 तो कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त मिल रही है. 

     

  • 09:59 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों 44-44 सीटों पर आगे हैं.

  • 09:48 AM

  • 09:30 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों 11-11 सीटों पर आगे हैं.

  • 09:12 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में भाजपा 40 और कांग्रेस 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 2 सीट पर आगे चल रहे हैं. 

  • 09:04 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में भाजपा 41 और कांग्रेस 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 3 सीट पर आगे चल रहे हैं. 

     

  • 08:52 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है. कांग्रेस 52 और भाजपा 35 सीट में आगे हैं. एक घंटे की मतगणना हो चुकी है. 

     

  • 08:49 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है. कांग्रेस 46 और भाजपा 32 सीट में आगे हैं. 

  • 08:46 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 45 सीट पर बढ़त बना ली है. कांग्रेस बहुमत से सिर्फ एक सीट पीछे. याद रहे ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं. 

  • 08:42 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा में 10 सीटों का अंतर है. कांग्रेस 32 और भाजपा 42. 

     

  • 08:35 AM

    Madhya Pradesh Chunav result 2023 live Updates:  कमलनाथ प्रदेश दफ्तर के लिए निकल गए हैं. कांग्रेस 65 और भाजपा 55 सीट और अन्य 1 सीट पर आगे.

  • 08:28 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा में 2 सीटों का अंतर है. कांग्रेस 30 और भाजपा 32. 

  • 08:25 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा में 5 सीटों का अंतर है. कांग्रेस 30 और भाजपा 25. 

  • 08:20 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में 90 में से कुल 52 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 23 और कांग्रेस 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य किसी सीट पर आगे नहीं है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा. 

  • 08:18 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: छत्तीसगढ़ में 90 में से कुल 52 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा 23 और कांग्रेस 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

  • 08:15 AM

    Chhattisgarh Chunav result 2023 live Updates: भाजपा 18 और कांग्रेस 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

  • 08:11 AM

    Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: छत्तीसगढ़ में भाजपा 18 और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे चल रही है. 

  • 08:07 AM

    Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है और जबकि भाजपा 13 सीट पर आगे चल रही है. ये काफी शुरुआती रुझान हैं. 

  • 08:04 AM

    Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: भाजपा 3 सीट और कांग्रेस 6 सीट पर आगे चल रही है. 

  • 08:01 AM

    Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: छत्तीसगढ़ में मतगणना शुरू. सबसे पहले दो सीट के नतीजे आए, इसमें दो सीटों पर कांग्रेस आगे है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़