Election Voting LIVE Updates: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में कहां कितना हुआ मतदान? जानिए सबकुछ

Live Updates Assembly Election 2022: आज 2022 के विधानसभा चुनावों का दूसरा चरण है. देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में मतदान हो रहा है. 1500 से ज़्यादा उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद होगी और जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव की हर खबर सबसे पहले और सबसे सटीक आपको यहां मिलेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2022, 09:24 PM IST
  • 3 राज्यों में 165 सीटों पर मतदान
  • उत्तर प्रदेश में 55 सीटों का घमासान
Election Voting LIVE Updates: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में कहां कितना हुआ मतदान? जानिए सबकुछ
Live Blog

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसको लेकर जनता में काफी उत्साह है. यहां जानें हर पल का अपडेट..

14 February, 2022

  • 21:23 PM

    गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुनाल ने बताया कि गोवा में 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • 21:02 PM

    उत्तराखंड में पिछले चुनाव से कम हुआ मतदान. 2022 के विधानसभा चुनाव में 62.5 फीसदी हुआ मतदान, जबकि 2017 में 65.56 प्रतिशत हुई थी कुल वोटिंग.

  • 20:21 PM

    उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण और गोवा-उत्तराखंड की सभी सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है.  

  • 18:57 PM

    उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि उत्तराखंड में इस बार के विधानसभा चुनाव में 18.80 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई. यह 2017 के चुनाव से तीन गुना ज्यादा है.

  • 18:42 PM

    यूपी के देवबंद में मतदान खत्म होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने EVM मशीनों को सील किया.

  • 18:28 PM

    उत्तराखंड के टिहरी जनपद के जड़धार गांव निवासी 97 वर्षीय जबर सिंह नेगी डोली की सहायता से मतदान केंद्र पहुंचे.

  • 18:22 PM

    उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक पोलिंग बूथ में समाप्त हुआ मतदान. कर्मचारियों ने चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट सील किए.

  • 17:58 PM

    भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने यूपी के अमरोहा में मतदान किया.

    उन्होंने लोगों से मतदान करने की भी अपील की.

  • 17:55 PM

    यूपी के बदायूं स्थित नरऊ गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीण उझानी नगर पालिक से गांव में आने वाले गंदे पानी से परेशान हैं.

    इससे उनके खेत में पानी भर जाता है और पानी भी गंदा होता है. इसी नाराजगी के चलते उन्होंने वोट नहीं दिया.

  • 17:46 PM

    गोवा में 5 बजे तक सर्वाधिक 75.29 प्रतिशत वोट पड़े. यूपी में दूसरे चरण में पड़े 60.44 फीसदी वोट. उत्तराखंड में 5 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • 17:27 PM

    Exclusive: Zee Hindustan से बातचीत में Azam Khan की पत्नी तंज़ीन फ़ातिमा बोलीं- 'हमारे परिवार पर ज़ुल्म हुआ है'

  • 17:17 PM

    उत्तराखंड के कपकोट विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में 100 वर्षीय नारायण सिंह कपकोटी ने मतदान किया जहां जिला प्रशासन ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया.

     

  • 15:56 PM

    यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग से मांग किया कि बुर्खा पहनकर वोट न डालें, क्योंकि इसमें फर्जी मतदान भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 'पर्दानशी महिलाओं की पहचान किए बिना ही मतदान कराया जा रहा है. जिसके कारण बहुत ज्यादा फर्जी मदतान हो रहा है. पर्दानशी महिलाओं की पहचान सुनिश्चित की जाए.'

  • 15:51 PM

    यूपी में दोपहर 3 बजे तक कहां कितना मतदान?

    सहारनपुर: दोपहर 3 बजे तक 56.70% मतदान
    बिजनौर: दोपहर 3 बजे तक 51.79% मतदान
    मुरादाबाद: दोपहर 3 बजे तक 56.04% मतदान
    संभल: दोपहर 3 बजे तक 49.11% मतदान
    रामपुर: दोपहर 3 बजे तक 52.74% मतदान
    अमरोहा: दोपहर 3 बजे तक 60.06% मतदान
    बदायूं: दोपहर 3 बजे तक 47.72% मतदान
    बरेली: दोपहर 3 बजे तक 50.18% मतदान
    शाहजहांपुर: दोपहर 3 बजे तक 46.86% मतदान

    उत्तर प्रदेश: 51.93%

  • 15:45 PM

    उत्तर प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 51.93 फीसदी वोटिंग हुई. शाहजहांपुर में औसतन सबसे कम वोटिंग हुई, तो वहीं अमरोहा में औसतन सबसे अधिक वोटिंग हुई.

  • 15:06 PM

    बीजेपी ने हिजाब वाली महिलाओं के मतदान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि हिजाब वाली महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किए बिना मतदान कराया जा रहा है. किसी एक बूथ की शिकायत नहीं की गई है पूरे प्रदेश की बात हुई है.

  • 14:50 PM

    आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने रामपुर से कहा कि 'आज़म खान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह भाजपा की गलतफहमी है. 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.'

  • 14:10 PM

    यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि 'हम इस चरण में मुस्लिम महिलाओं का वोट पा रहे हैं. कानून का राज कायम रहे, इसलिए हम ये बात करते हैं. महिलाओं को सुरक्षा हमने दी है. अखिलेश जिन्ना की क्यों बात करते हैं.'

  • 14:03 PM

    बिजनौर: धामपुर विधानसभा में EVM खराब होने से मतदाता परेशान  हो गए. मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगी. प्राथमिक स्कूल तिलक के बूथ संख्या 89 का मामला है.

  • 14:00 PM

    दोपहर 1 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 44.63%, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39.07% और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35.21% मतदान हुए.

  • 13:58 PM

    संभल: मतदाता सूची में त्रुटियों से बड़ी संख्या में लोग मतदान से वंचित हैं. कई मतदाता सूची में जीवित मतदाता ओ को मृत दर्शाए जाने की शिकायत की गई है. लोगों ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी.

  • 13:42 PM

    यूपी में दोपहर 1 बजे तक कहां कितना मतदान?

    सहारनपुर: दोपहर 1 बजे तक 42.44% मतदान
    बिजनौर: दोपहर 1 बजे तक 38.64% मतदान
    मुरादाबाद: दोपहर 1 बजे तक 42.28% मतदान
    संभल: दोपहर 1 बजे तक 38.01% मतदान
    रामपुर: दोपहर 1 बजे तक 40.10% मतदान
    अमरोहा: दोपहर 1 बजे तक 40.90% मतदान
    बदायूं: दोपहर 1 बजे तक 35.57% मतदान
    बरेली: दोपहर 1 बजे तक 39.41% मतदान
    शाहजहांपुर: दोपहर 1 बजे तक 35.47% मतदान

    उत्तर प्रदेश: 39.07%

  • 13:32 PM

    उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39.07 फीसदी वोटिंग हुई. शाहजहांपुर में औसतन सबसे कम वोटिंग हुई, तो वहीं सहारनपुर में औसतन सबसे अधिक वोटिंग हुई.

  • 13:23 PM

    दूसरे चरण के अंतर्गत आज 09 जनपदों के मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पहुंचकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज निभा रहे हैं.

  • 13:20 PM

    बरेली आंवला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनौरा गौरी में सपा कार्यकर्ता और पुलिस में तीखी झड़प हो गई. पुलिस से हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  • 13:18 PM

    बरेली: आंवला विधानसभा के चाचा नेहरू इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में ईवीएम खराब होने से मतदान रुका. बूथ संख्या 304 पर मतदान रोकना पड़ा. 254 वोट पड़ने के बाद ईवीएम खराब हुई. मतदान केंद्र पर भीड़ लगी.

  • 13:16 PM

    बरेली: पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शहजिल इस्लाम की दबंगई देखने को मिली है. भाजपा को वोट देने पर प्रधान को जमकर हड़काया. साथ ही प्रधान को जमकर गालियां दी. शहजिल इस्लाम का ऑडियो वायरल हो गया है. भोजीपुरा विधानसभा से शहजिल इस्लाम प्रत्याशी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री व बरेली लोकसभा के 8 बार के सांसद संतोष गंगवार के खिलाफ भी शहजिल जमकर बोले.

  • 13:14 PM

    संभल: चंदौसी विधानसभा इलाके के नसीरपुर नरौली गांव में सिर्फ 2 लोगों ने मतदान किया. गांव में विकास कार्य से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. मतदान बहिष्कार की सूचना पर बीजेपी उम्मीदवार राज्य मंत्री गुलाब देवी नसीरपुर नरौली पहुंची.

  • 12:57 PM

    अमरोहा: 313 बूथ में जो EVM खराब की खबर थी, वहां अब मशीन बदल कर माकपोल कराकर मतदान प्रारम्भ करा दिया गया है.

  • 12:54 PM

    अमरोहा: मतदाताओं ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. लिस्ट में नाम ना होने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया. काफी संख्या में गांव से वोट कटे हैं. प्रशासन पर वोट काटने का आरोप लगाया. धनोरा विधानसभा के शकूराबाद गांव का मामला है.

  • 12:53 PM

    आजम खान के बेटे अजीब खान का बयान यहां के लोग दिल और दिमाग से काम करते हैं. तहजीब का शहर है आने वाले समय में परिणाम सबके सामने पता होगा हमारी लड़ाई किसी से नहीं है. यहां हर व्यक्ति नवाब है और हर व्यक्ति के पास दिल है जो आजम खान के साथ हैं.

  • 12:26 PM

    Uttar Pradesh Elections 2022 का पहला चरण बीजेपी के पक्ष में रहा. 2017 में लड़कों की एक जोड़ी आई, 2019 में सपा-बसपा का गठबंधन था, दोनों बार हार गए. लड़कों की एक और जोड़ी आ गई है (सपा-रालोद) अब, वे फिर से हारेंगे और भाजपा 300 से अधिक सीटों के बहुमत से जीतेगी: केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

  • 12:24 PM

    गोवा: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने मडगांव में मतदान किया.

  • 12:12 PM

    रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा है कि वह यहां नहीं हैं लेकिन रामपुर की जनता उनके साथ है, पहले से ज्यादा वोटों से जीतेंगे.

  • 12:10 PM

    उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, "हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है. हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं."

  • 12:08 PM

    मतदान करने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव

    बाबा रामदेव ने मतदाताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि 'अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकले. राष्ट्रहित में मतदान जरूरी, राष्ट्रहित सर्वोपरि, वोट करोगे तो देश बचेगा, लोकतंत्र मजबूत होगा. हमें अपने अधिकार मिलेंगे, गरीबी, बेरोजगारी खत्म होगी.'

  • 12:03 PM

    कांग्रेस उत्तराखंड के अध्यक्ष गणेश गोदियाल का दावा है कि "कांग्रेस ने प्राथमिकी दर्ज की है क्योंकि मुझे कल रात पता चला कि हरीश रावत के लिए वायरल हुए एक पत्र के माध्यम से लोगों को धोखा देने के लिए मेरे नकली चिन्ह का इस्तेमाल किया जा रहा था, यह निर्दोष जनता को धोखा देने की भाजपा की साजिश है; दोषी को बख्शा नहीं जाएगा."

  • 12:01 PM

    समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद कुमार सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य में कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की और हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.

  • 12:00 PM

    सपा नेता इमरान मसूद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भाजपा और योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'तब मैं योगी जी से हाथ जोड़कर ही विनती करूंगा कि आजम साहब को जेल से बाहर निकालो. हम आभारी रहेंगे. आजम साहब को बेशर्मी से डकैती के लिए फंसाने की वह क्या बात कर रहे हैं? उन्होंने राजनीति का मजाक उड़ाया है. उन्होंने (यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ) सही कहा है, उन्होंने सिर्फ एक गलती की है. 80% लोग हमारे साथ हैं (समाजवादी पार्टी) और 20% उनके साथ (भाजपा).'

  • 11:52 AM

    उत्तराखंड: चमोली जिले में विकलांग मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह देखा गया. तस्वीरें दिल छू लेने वाली हैं...

  • 11:49 AM

    यूपी में 11 बजे तक कहां कितना मतदान?

    सहारनपुर: सुबह 11 बजे तक 25.26% मतदान
    बिजनौर: सुबह 11 बजे तक 24.34% मतदान
    मुरादाबाद: सुबह 11 बजे तक 25.99% मतदान
    संभल: सुबह 11 बजे तक 22.95% मतदान
    रामपुर: सुबह 11 बजे तक 21.76% मतदान
    अमरोहा: सुबह 11 बजे तक 22.99% मतदान
    बदायूं: सुबह 11 बजे तक 21.87% मतदान
    बरेली: सुबह 11 बजे तक 20.99% मतदान
    शाहजहांपुर: सुबह 11 बजे तक 21.58% मतदान

    उत्तर प्रदेश: 23.03%

  • 11:39 AM

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है. दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों में सुबह 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 23.03% रहा.

  • 11:36 AM

    उत्तराखंड चुनाव 2022: उत्तरकाशी में वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं ने आज विधानसभा चुनाव में राज्य के वोट के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

  • 11:34 AM

    गोवा: आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर ने अपनी माता के साथ विधानसभा चुनाव में वोट डाटा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ये वक्त बदलाव का है.'

  • 11:32 AM

    11 बजे तक कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ?

    अमरोहा- 22.99%
    रामपुर- 21.58%
    बिजनौर-25 %
    बरेली-22.76%

  • 11:26 AM

    समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखे. मतदान प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर शिकायत की गई. ईवीएम खराब होने की EC से शिकायत की गई है. चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है. अलग-अलग जगह EVM में दिक्कतों को लेकर पत्र लिखा गया है,

  • 11:26 AM

    सपा का आरोप- बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस घुस कर गाली गलौच कर रही है। पुलिस सपा के वोटरों को धमकी दे रही है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें

  • 11:21 AM

    उत्तराखंड चुनाव 2022 के लिए AAP सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने उत्तरकाशी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • 11:14 AM

    सपा नेता अरविंद सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा. सहारनपुर में बूथ 304, 311 की ईवीएम में खराबी को लेकर पत्र लिखा. ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित है.

ट्रेंडिंग न्यूज़