नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है. हालांकि, पहले 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया है. 88 सीटों पर कुल 1198 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.
कितनी सीटों पर लड़ रहे भाजपा-कांग्रेस?
भाजपा 2024 में 88 में से 69 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. NDA के गठबंधन के दल शिवसेना (शिंदे गुट) 3 सीटों पर और JDU 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनके अलावा, RSPS 1 सीट और JDS 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
2019 के लोकसभा चुनाव में क्या परिणाम रहे
लोकसभा चुनाव 2019 में इनमें से ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था. भाजपा ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की थी, 18 सीटों पर कांग्रेस जीती, 18 पर अन्य दल जीते.
2014 के लोकसभा चुनाव में क्या परिणाम रहे
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इन 88 में से 42 सीटें जीती थीं. जबकि कांग्रेस पार्टी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाकी सीटों पर अन्य दल विजयी हुए.
2009 के लोकसभा चुनाव में क्या परिणाम रहे
2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन 88 सीटों में सबसे अधिक सीटें जीती. कांग्रेस ने 37 सीटें, भाजपा ने 26 सीटें जीती. बाकियों पर अन्य दल विजयी हुए. बीते तीन चुनाव में इन सीटों पर भाजपा का ग्राफ बढ़ा है, जबकि कांग्रेस का घटा है.
कहां-कहां वोटिंग
गौरतलब है कि दूसरे चरण में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र की 8, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, बिहार की 5, असम की 5, बंगाल की 3, जम्मू एवं कश्मीर की 1, मणिपुर और त्रिपुरा की 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.