नई दिल्लीः Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गहमागहमी तेज है. इस बार कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. अभी तक तीन चरणों की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं, चौथे चरण की वोटिंग सोमवार 13 मई को होनी है. इसे देखते हुए चौथे चरण के लिए प्रचार रोक दी गई है. चौथे चरण में देश भर के कुल 10 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौथे चरण में 1,717 उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव
एडीआर की रिपोर्ट की मानें, तो चौथे चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं. इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी हैं, जो आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से टीडीपी की टिकट पर चुनावी ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये से अधिक बताई है. वहीं, इस चरण के सबसे गरीब उम्मीदवार कट्टा आनंद बाबू हैं. 


आंध्र प्रदेश से चुनाव लड़ रहे हैं कट्टा आनंद बाबू 
कट्टा आनंद बाबू आंध्र प्रदेश से चुनाव लड़ रहे हैं. वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में खड़े हैं. कट्टा आनंद बाबू ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति मात्र 7 रुपये बताई है. वे आंध्र प्रदेश की बापटला (एससी) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह से महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे संतोष उबाले ने अपनी संपत्ति 83 रुपये बताई है. वहीं, भोर विकास रोहिदास ने अपनी संपत्ति 90 रुपये बताई है. 


चौथे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार
चौथे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी हैं. वे आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से प्रत्याशी हैं और तेलुगु देशम पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं. वे बीजेपी की टिकट पर तेलंगाना के चेवेल्ला से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 4,568 करोड़ रुपये घोषित की है. 


ये भी पढ़ेंः थम गया चौथे चरण का प्रचार अभियान, 96 लोकसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.