नई दिल्लीः Maharashtra Versova Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बहुचर्चित सीटों में से एक वर्सोवा सीट है. वर्सोवा सीट पर एजाज खान चुनावी मैदान में थे. खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज खान को इस सीट पर बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा. एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
शिवसेना (यूबीटी) इस सीट पर आगे
इस सीट पर उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के बीजेपी की डॉ. भारती लावेकर और बीजेपी की डॉ. भारती लावेकर जैसे बड़े चेहरों से था. आज महाराष्ट्र में चुनावी मतगणना हो रही है. वर्सोवा सीट की बात करें तो आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के उम्मीदवार एजाज खान को महज 153 वोट मिले.
बीजेपी उम्मीदवार दूसरे नंबर पर है
वहीं वर्सोवा सीट पर अब तक 22 में से 21 राउंड की वोटिंग हो गई है. इसमें शिवसेना (यूबीटी) के हरून खान 2160 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 64780 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर बीजेपी की डॉ. भारती लावेकर हैं. भारती को 21 राउंड की वोटिंग के बाद 62620 वोट मिले हैं. अभी एक राउंड की काउंटिंग होनी बाकी हैं.
मिलियन में फॉलोवर, वोट महज 153
बता दें कि एजाज खान ने मई 2024 के लोकसभा चुनाव में भी चुनाव लड़ा था. उन्होंने उत्तर मध्य मुंबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. दिलचस्प है कि एजाज खान के इंस्टाग्राम पर मिलियन में फॉलोवर हैं लेकिन उन्हें महज 153 वोट मिले हैं. वह करीब 65 हजार से ज्यादा वोटों से हार रहे हैं. बता दें कि वर्सोवा सीट परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ रही है.
यह भी पढ़िएः Junnar Election Result: कौन हैं शरददादा भीमाजी सोनावणे, जिन्होंने शरद पवार और अजीत पवार की NCP के छुड़ाए छक्के
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.