नई दिल्ली: ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा था कि जिसका परिवार नहीं है, वो भला क्या परिवारवाद करेगा. अब राजभर ने खुद परिवारवाद के सिद्धांत को अपना लिया है.


चुनावी मैदान में उतरे पिता-पुत्र


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां जहूराबाद से ओमप्रकाश राजभर अपनी पार्टी ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से प्रत्याशी हैं तो अपने बेटे अरविंद राजभर को उन्होंने वाराणसी के शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है.



सुभासपा ने अपने पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन में सुभासपा ने जिन पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, उनमें पिता ओमप्रकाश राजभर और पुत्र अरविंद राजभर के अलावा 3 अन्य प्रत्याशी है.


हरदोई के सण्डीला विधानसभा क्षेत्र से सुभासपा ने सुनील अर्कवंशी को टिकट दिया है. वहीं बहराइच के बलहॉ विधानसभा से ललिता हरेंद्र पासवान को टिकट मिला है. इसी के साथ सीतापुर के मिश्रिख विधानसभा से मनोज कुमार राजवंशी को टिकट दिया गया है.


राजभर ने कायम रखी परिवारवाद की प्रथा


ओमप्रकाश राजभर ऐसे नेताओं में गिने जाते हैं, जो खुलकर परिवारवाद का समर्थन करते हैं. वो डंके की चोट पर ये कहते नजर आते हैं कि मेरा परिवार है तो मैं परिवारवाद करूंगा, जिसका परिवार ही नहीं है वो क्या परिवारवाद करेगा.


यही परिवारवाद एक बड़ी वजह थी, जिसके चलते भाजपा से उनका गठबंधन टूट गया. भले ही ओमप्रकाश राजभर बार-बार अपनी छाती पीटकर ये कहते हों कि उन्होंने योगी सरकार का साथ इसलिए छोड़ा, क्योंकि वो ओबीसी विरोधी सरकार है. हालांकि, सच कुछ और ही है.


अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार होने वाले ओमप्रकाश राजभर ने असल में भाजपा और योगी का साथ क्यों छोड़ा, इसकी हकीकत जानने के लिए ये समझना होगा कि परिवारवाद की दाल नहीं गली तो उनको भाजपा और योगी खराब लगने लगे.


रिश्तेदार का ट्रांसफर नहीं हुआ तो रूठ गए राजभर


एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में राजभर ने इस बात को सार्वजनिक तौर पर कबूल किया कि उनके कहने पर अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं किया जाता था. बात सिर्फ एक डीएम तक सीमित नहीं थी, ओमप्रकाश राजभर के कहने पर उनके 'समधि' का भी ट्रांसफर नहीं किया गया.


यूपी में योगी सरकार बनने के कुछ महीने बाद ही ओमप्रकाश राजभर ने गाज़ीपुर के तत्कालीन डीएम संजय खत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने डीएम के तबादले या बर्खास्तगी की मांग के लिए धरना भी दिया था.


पूरी खबर पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर के कहने पर योगी ने नहीं किया था डीएम का तबादला, यहीं से शुरू हो गया विवाद


इतना ही नहीं यदि ये कहा जाए कि इस बार जहूराबाद से अपनी सीट बचा पाना ओमप्रकाश राजभर के लिए उतना आसान नहीं होगा, तो ये गलत बात नहीं होगी. ज़ी हिन्दुस्तान की टीम ने ग्राउंड ज़ीरो पर पड़ताल की और लोगों का नब्ज टटोलने की कोशिश की.


पूरी खबर पढ़ें- अपने ही इलाके में कम हुआ ओम प्रकाश राजभर का प्रभाव, क्या बचा पाएंगे अपनी सीट?


गाज़ीपुर के तत्कालीन डीएम संजय खत्री से छिड़ी जंग ही योगी सरकार और राजभर के बीच मनमुटाव की पहली सीढ़ी थी. ओमप्रकाश राजभर अब एक बार फिर चुनावी मैदान में होंगे. देखना होगा कि क्या यूपी की सत्ता से योगी को उखाड़ फेंकने वाला उनका ख्वाब और उनकी कोशिश मुकम्मल होती है या नहीं.


पूरी खबर पढ़ें- उस DM की प्रेम कहानी, जिससे ओमप्रकाश राजभर ने मोल ली थी अदावत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.