नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को कांग्रेस छोड़ कर नई पार्टी बनाने की सलाह देकर कई लोगों को चौंका दिया है. उन्होंने यह सलाह ऐसे समय में दी है जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
'सचिन पायलट जल्द से जल्द कांग्रेस छोड़ दें'
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बेनीवाल ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा था कि अगर सचिन पायलट नई पार्टी बनाते हैं तो हम उनके साथ गठबंधन करेंगे. मैं चाहता हूं कि सचिन पायलट जल्द से जल्द कांग्रेस छोड़ दें क्योंकि उन्हें पार्टी में बार-बार अपमानित किया जा रहा है.
बेनीवाल ने कहा, मैं पायलट साहब को अलग पार्टी बनाने का सुझाव देता हूं. अगर वह ऐसा करते हैं तो बहुत अच्छा माहौल बनेगा. इससे काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. कांग्रेस-भाजपा बहुत पीछे रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में अनबन चल रही है. भाजपा में 12-13 नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. इस बार भाजपा की राह बिल्कुल भी आसान नहीं है.
भाजपा और कांग्रेस को रोकने में साथ देने का वादा
उन्होंने कहा, हम राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस को रोकने के लिए काम करेंगे. दोनों दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. हम सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ लड़ने वाली किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने पर विचार करेंगे, जो कुछ प्रभाव रखती है. अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पार्टियों का कब्जा है. कई जगहों पर आदिवासी पार्टियों का प्रभाव है. कई जगहों पर बसपा और अन्य पार्टियां भी हैं. उनके साथ गठबंधन पर विचार किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी पार्टी गठबंधन की बात कर रही है. पिछली बार बसपा से बात नहीं हो पाई थी, इसलिए गठबंधन नहीं हो पाया था. राजस्थान का युवा बदलाव चाहता है. जिस तरह से कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर प्रदेश को लूटा है, उससे जनता तंग आ चुकी है. जनता अब दोनों से आजादी चाहती है. आज राजस्थान में अपराध दर सबसे ज्यादा है जिससे राज्य की बदनामी हो रही है.
(इनपुट- आईएएनएस)
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने अडानी पर फिर साधा निशाना, राहुल गांधी का दावा- छिपाई जा रही है सच्चाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.