लखनऊः उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में बीजेपी को सियासी तौर पर झटका लग रहा है. अयोध्या-मथुरा और काशी सहित प्रदेश के कई जिलों में सपा ने दावा किया है कि भाजपा को उसने करारी मात दी है. जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है.
अयोध्या जनपद में कुल जिला पंचायत सदस्य की 40 सीटें हैं, जिनमें से 24 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज करने का दावा किया. साथ कहा गया है कि यहां बीजेपी को महज 6 सीटें ही मिली हैं.
12 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी को यहां अपने बागियों के चलते करारी मात खानी पड़ी है, क्योंकि 13 सीटों पर पार्टी के नेताओं को टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे.
काशी में यह रहा हाल
इसी तरह काशी में जिला पंचायत की 40 सीटों में से बीजेपी के खाते में महज 8 सीटें आई हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि उसे 14 सीटों पर जीत मिली. बसपा को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई है, हालांकि बनारस में, अपना दल(एस)को 3 सीट मिली हैं. आम आदमी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को भी 1-1 सीट मिली है.
यह भी पढ़िएः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में बीजेपी, सपा दोनों ने किया जीत का दावा
मथुरा में BSP के हाथ लगी बाजी
उधर, मथुरा में बहुजन समाज पार्टी ने बाजी मारी है. यहां पर बसपा की ओर से दावा किया गया है कि उसके 12 उम्मीदवारों ने जीत का परचम फहराया है. ऐसे ही बसपा के बाद आरएलडी ने भी दावा किया है 8 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी 9 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. सपा को 1 सीट से काम चलाना पड़ा. 3 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए. मथुरा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. खुद कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुनाव हार गए.
कहां किसका रहा जलवा, एक नजर अब तक के परिणामों पर
जनपद- सुल्तानपुर
कुल जिला पंचायत सदस्यों की संख्या -45
भाजपा- 3
सपा -7
बसपा -4
कांग्रेस- 2
अन्य -29
जनपद- देवरिया
जिला पंचायत टोटल वार्ड -56
नतीजे -.52
बीजेपी -6
सपा -20
बीएसपी -7
कांग्रेस -2
अन्य- निर्दलीय -17
ज़िला- सहारनपुर
टोटल ज़िला पँचायत सदस्य- 49
बसपा ने बढ़त बनाई- 21
बीजेपी की बढ़त- 15
सपा की बढ़त - 5
कांग्रेस की बढ़त- 4
निर्दलीय- 3
अंतिम परिणाम का अभी इंतज़ार है
जिला- अयोध्या
मतगणना समाप्त
जिला पंचायत के कुल वॉर्ड-40 सीट
अब तक रुझान/नतीजे-
बीजेपी- 08
समाजवादी पार्टी- 21 जिसमे 4 बागी भी शामिल
बीएसपी- 04
कांग्रेस- 1 सीट जो सपा के समर्थन से जीत हासिल की
अन्य (निर्दलीय)-06
सीतापुर जिला पंचायत सदस्य पद के रुझान
जिले का नाम - सीतापुर
जिला पंचायत सदस्य के कुल वॉर्ड-79
अब तक रुझान
बीजेपी- 10 सीटों पर जीत 12 सीटों पर बढ़त कुल 22
समाजवादी पार्टी-20
बीएसपी-8
कांग्रेस-
अन्य (निर्दलीय)-29
जिला- गोरखपुर
जिला पंचायत के कुल वॉर्ड-68
बीजेपी-19
समाजवादी पार्टी-19
बीएसपी-2
कांग्रेस-1
अन्य (निर्दलीय)-27
फ़िरोज़ाबाद पंचायत चुनाव मतगणना का अपडेट
जिला पंचायत के कुल वॉर्ड- 33
नतीजे- 24
बीजेपी- 3
समाजवादी पार्टी- 10
बीएसपी- 0
कांग्रेस- 0
अन्य (निर्दलीय)- 11
क्षेत्रीय पंचायत सदस्य के कुल पद ---784
नतीजे--736
(3)ग्राम पँचायत (प्रधान) के कुल पद---561
नतीजे- 555
जिला- बाँदा
जिला पंचायत परिणाम
वार्ड 30/30
वार्ड नं 1 से राजा विश्वकर्मा सपा
वार्ड न 2 से रजनी यादव सपा
वार्ड नं 3 मंजू देवी बीजेपी
वार्ड नं 4 से इंद्रजीत यादव सपा
वार्ड नं 5 से कृष्णा पटेल निर्दलीय
वार्ड नं 6 से सुनील पटेल बीजेपी
वार्ड नं 7 अरुण पटेल बीएसपी
वार्ड नं 8 भरत सिंह निर्दलीय
वार्ड नं 9 से गायत्री सिंह सपा
वार्ड नं 10 से सीता सिंह बसपा
वार्ड नं 11 से नीरज प्रजापति बीएसपी
वार्ड नं 12 से स्वेता सिंह बीजेपी
वार्ड नं 13 से प्रभा निषाद निर्दलीय
वार्ड नं 14 से रेखा सिंह बीजेपी
वार्ड नं 15 से सुजाता राजपूत बसपा
वार्ड नं 16 से संतराम सिंह बीजेपी
वार्ड नं 17 से अशरफुल अमीन निर्दलीय
वार्ड नं 18 राजरानी बीएसपी
वार्ड नं 19 से सदाशिव अनुरागी बीजेपी
वार्ड नं 20 से राकेश प्रजापति
बीएसपी
वार्ड नं 21 से मीरा देवी अपना दल
वार्ड नं 22 से मयंक द्विवेदी बीएसपी
वार्ड नं 23 से आशा वर्मा बीजेपी
वार्ड नं 24 से सुमनलता पटेल निर्दलीय
वार्ड नं 25 से राजकुमारी अपना दल
वार्ड नं 26 से मीराबाई पटेल अपना दल
वार्ड नं 27 से अजय गुप्ता अपना दल
वार्ड नं 28 से कमलेश साहू बीएसपी
वार्ड नं 29 से अब्दुल रईस बीएसपी
वार्ड नं 30 से शिवकरण दिनकर बीएसपी
बीएसपी-10
बीजेपी-7
सपा-4
अपना दल-4
निर्दलीय-5
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.