नई दिल्लीः Uttarakhand Election: उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के चुनाव अभियान के प्रमुख और पूर्व सीएम हरीश रावत (हरदा) ने रविवार को पिथौरागढ़ में विजय सम्मान समारोह के मौके पर राज्य की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए. इस दौरान उन्होंने पहाड़ी उत्पादों को बाजार दिलाने को लेकर भी बड़े वादे किए.
हरीश रावत ने कहा कि वह ऐसा दिन देखना चाहते हैं कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में मडुवे (रागी) की रोटी खाएं. बकौल रावत, कांग्रेस सरकार आते ही पहाड़ी उत्पादों की दुकान लंदन और वॉशिंगटन में खुलवाएंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति को मडुवे की रोटी खिलाएंगे.
'एक साल में 28 हजार नौकरियां देंगे'
रावत ने बीजेपी की घस्यारी योजना पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो बेटियों के हाथ दराती नहीं एंड्रायड फोन देंगे, ताकि वे स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें. हरीश रावत ने बीजेपी के 24 हजार पदों की तुलना में बेरोजगार युवाओं को एक साल के भीतर ही 28 हजार नियुक्ति की बात कही.
दरअसल, रविवार को पिथौरागढ़ में कांग्रेस की तरफ से किसानों के सम्मान में रैली आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में हरीश रावत ने कई घोषणाएं कीं. उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को साधने की कोशिश की.
5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार की वापसी होते ही सरकारी विभागों में सभी खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. नौकरी मिलने तक बेरोजगार युवाओं को 5 हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता भी मिलेगा.
उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 तक राज्य में 4 पॉलीटेक्निक कॉलेज, आंवलाघाट योजना के अलावा सड़कों तक जाल बिछाया गया. जबकि बीजेपी सरकार घरों तक नल भी नहीं पहुंचा पाई.
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. भाजपा सिर्फ सीएम बदलती रही, जबकि जमीन पर कोई काम नहीं हुआ.
यह भी पढ़िएः अमित शाह का उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला, कहा- आप धोखेबाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.