कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि टीएमसी 250 से अधिक सीटें जीतेगी, जबकि भाजपा के लिए दोहरे अंक का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल होगा. सवाल ये है कि क्या सचमुच दीदी की राह इतनी आसान है?


BJP के खिलाफ दीदी का हल्लाबोल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक बनर्जी ने 200 से अधिक सीटें जीतकर राज्य की सत्ता में आने के भाजपा के दावे के जवाब में यह बात कही. अप्रैल-मई में बंगाल के 294 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव होने हैं. बनर्जी पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे हैं.


दक्षिण 24 परगना जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दोहरे इंजन वाली सरकार (केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी एक ही पार्टी की सरकार) चलाने का भगवा पार्टी का दावा ममता बनर्जी की एकल इंजन वाली सरकार की शक्ति के आगे औंधे मुंह गिर जाएगा.


50 साल तक सत्ता में रहेगी TMC?


उन्होंने कहा कि टीएमसी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है और पार्टी 50 साल तक सत्ता में रहेगी. डायमंड हार्बर के सांसद ने कहा, 'पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री चुनेगा.'


टीएमसी सदस्य के रूप में दिनेश त्रिवेदी के शुक्रवार को राज्यसभा से इस्तीफे का जिक्र करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि त्रिवेदी कह रहे थे कि उनका दम घुट रहा है. उन्हें जाने दीजिए और भाजपा के आईसीयू में भर्ती हो जाने दीजिए.


जय श्रीराम को बताया एजेंडा


उन्होंने कहा कि 'जय श्री राम' का नारा भाजपा का एक चुनावी पैंतरा है और उसका कोई विकास का एजेंडा नहीं है. टीएमसी नेता ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी महिलाओं को सम्मान देना नहीं जानती है.


उन्होंने कहा, "वे जय श्री राम कहते हैं न कि जय सिया राम. ऐसा इसलिए है क्योंकि वे महिलाओं को सम्मान देना नहीं जानते हैं." अभिषेत ने यह भी आरोप लगाया कि गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार किया जाता है.


इसे भी पढ़ें- BJP का मिशन बंगाल: चुनाव से पहले बढ़ रही है ममता दीदी की टेंशन


उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता बाहरी लोगों का एक झुंड हैं जो बंगाल की संस्कृति से अवगत नहीं हैं और लोगों को भ्रमित करने के लिए फर्जी खबरें फैला रहे हैं. अब देखना होगा कि अभिषेक बनर्जी का ये दावा कितना सही साबित होता है.


इसे भी पढ़ें- JP Nadda ने पूछा- ममता बनर्जी को जय श्रीराम से डर क्यों लगता है?