West Bengal election exit polls 2021 Result: बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर

West Bengal election exit polls 2021 all Results, Poll of Polls: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं जिसमें भाजपा(BJP) सबसे बड़ा दल बनकर उभरती दिख रही है. लेकिन भाजपा और टीएमसी(TMC) के बीच कांटे की टक्कर होती दिख रही है. 

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Apr 29, 2021, 10:00 PM IST
West Bengal election exit polls 2021 Result: बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल का चुनावी खेला गुरुवार को आठवें चरण के मतदान के साथ ही खत्म हो गया. राज्य की राज्य की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरण में हुए मतदान में बंपर वोटिंग हुई. इस बार वोटिंग प्रतिशत ने पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. नतीजों का ऐलान 2 मई को होगा लेकिन एक्जिट पोल के नतीजे आज वोटिंग जारी हुए.

आर भारत-सीएनएक्स 
रिपब्लिक भारत-सीएनएक्स के मुताबिक बंगाल में भाजपा को 138 से 148 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं टीएमएस को 126-136, कांग्रेस को 6-9 और अन्य दलों को 0-4 सीट मिलती दिख रही है. यानी भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर होगी. भाजपा बड़ी पार्टी जरूर बन सकती है लेकिन सत्ता पर काबिज हो पाना उसके लिए आसान नहीं होगा. 

इंडिया टीवी- PEOPLE PULSE: भाजपा 200 पार, बनेगी सरकार 
इंडिया टीवी पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. भाजपा  173-192 सीट जीत सकती है. वहीं टीएमसी के खाते में 64-88 सीट आएंगी. वहीं कांग्रेस गठबंधन को केवल 7-12 सीट मिलती दिख रही है. 

न्यूज 24-चाणक्य: दीदी जड़ेंगी हैट्रिक 
न्यूज 24-चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक टीएमसी की सत्ता में वापसी होने जा रही है. टीएमसी को राज्य में 180 सीट मिलती दिख रही हैं वहीं भाजपा केवल 108 सीट पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन को केवल 4 सीटें मिल सकती है. 

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया: कांटे की टक्कर
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बंगाल में भाजपा को 134-160 सीट मिलने की संभावना है. वहीं सत्तारूढ़ टीएमसी के खाते में 130-156 सीट आ सकती है. इसका मतलब दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. किसी भी पार्टी के हाथ सत्ता की चाबी लग सकती है. कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन के हाथ केवल 1 सीट लगती दिख रही है. 

एबीपी-सी वोटर: अनुसार फिर बंगाल पर बरसेगी दीदी की ममता
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल में एक बार फिर ममता बनर्जी सरकार बनाती दिख रही हैं. ममता बनर्जी की टीएमसी 152 से 164 सीट मिलेंगी. वहीं भाजपा को 109-121 सीट मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को को 14 से 25 सीट मिल सकती है.  

टीवी9-पोलस्टार्ट: लगेगी दीदी की हैट्रिक 
टीवी9-पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल के मुताबिक भी भाजपा और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर हो रही है. भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में 40.5 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ 125-135 सीट हासिल कर सकती है. वहीं टीएमसी 43.9 प्रतिशत वोट के साथ 142-152 सीट जीत सकती है. यानी कि टीवी9 का एग्जिट पोल ममता बनर्जी को बंगाल में सत्ता की हैट्रिक लगवाता दिखा रहा है. 

इंडिया न्यूज-जन की बात: बनेगी भाजपा सरकार 
इंडिया न्यूज-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में भाजपा को 162-185 सीट मिल सकती है. वहीं टीएमएस 104-121 सीट हासिल कर सकेगी. नहीं कांग्रेस के खाते में 4 सीट आ सकती है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा सत्ता पर काबिज होती दिख रही है. कांग्रेस के पास 03-09 सीट मिलती दिख रही है. 

भाजपा-टीएमसी के बीच थी सीधी टक्कर
इस बार चुनावी मैदान में सीधी टक्कर सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी के बीच थी. मा माटी मानुष के नारे के साथ बंगाल की सत्ता पर काबिज होने वाली टीएमसी को इस बार भाजपा के सोनार बांग्ला के नारे से चुनौती मिली. भाजपा ने जय श्री राम के नारे के साथ ममता बनर्जी को सेकुलर छवि पर वार करने की कोशिश की. वहीं ओवैसी और 

शुरुआती चरणों में हुई बंपर वोटिंग
 साल 2016 में हुए चुनाव में 294 सीटों पर कुल 82.66 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस बार चुनावी खेला की शुरुआत पहले चरण में 84.3 प्रतिशत वोटिंग के साथ हुई. इसके बाद दूसरे चरण में 79.09 प्रतिशत वोटिंग हुई. राज्य में तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 78.43%, पांचवें चरण में 78.36%, छठे चरण में 79.09 फीसद, सातवें में 75 प्रतिशत और आठवें चरण में (शाम 3.30 बजे तक) 67.15 प्रतिशत मतदान हुआ.

पिछली बार टीएमसी ने जीती थी 211 सीट 
साल 2016 में राज्य की 294 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस ने 211, कांग्रेस ने 44, सीपीआई(एम) ने 24 और भाजपा ने 3 सीट पर कब्जा किया था. लेकिन पांच साल में राज्य के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 42 में से 18 सीट पर कब्जा किया था. इसके बाद राज्य में भाजपा टीएमसी के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़