नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) के चर्चे दुनियाभर में हैं. हालांकि, उनके परिवार से उनके भाई फैसल खान ने भी अभिनय की दुनिया में हाथ आजमाया था, लेकिन उन्हें आमिर जैसी लोकप्रियता और सफलता नहीं मिल पाई. लंबे समय से उन्होंने इस इंडस्ट्री से दूरियां बना रखी हैं.
एक दशक बाद लौटे फैसल
अब लगभग एक दशक तक सुर्खियों से दूर रहने के बाद, फैसल खान वापसी के लिए तैयार है. इस बार 'फैक्टरी' नाम की एक फीचर फिल्म के लिए जरिए अभिनेता और निर्देशक के रूप में आ रहे हैं.
इसलिए नहीं ली आमिर खान की मदद
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बहाल (रिस्टोर) करने के लिए अपने भाई आमिर से मदद मांगी? इस पर फैसल ने कहा, "नहीं, मैंने आमिर से अपना करियर बनाने के लिए मदद नहीं मांगी. मैं चीजें खुद करना चाहता था क्योंकि जो कुछ भी है, मेरी सफलता या मेरी असफलता, वह मेरी ही है."
नेपोटिज्म का दिया जाता है नाम- फैसल
अभिनेता ने आगे कहा, "वह मेरा भाई है, वह मेरे लिए अच्छा चाहता है, लेकिन मुझे एक अंधेरे दौर से गुजरना पड़ा, जो मेरी यात्रा का हिस्सा है. यही मेरी जिंदगी है." उन्होंने कहा, "क्या यह मजेदार नहीं है कि जब कोई खुद को कुछ बनने के लिए संघर्ष करता है और उसे अन्य भाई-बहनों की तरह सफलता नहीं मिलती है, तो उनसे पूछा जाता है कि आप समर्थन और मदद क्यों नहीं मांगते? लेकिन अगर वह समर्थन लेता है और सफलता प्राप्त करता है, तो फिर इसे ही नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) कह दिया जाता हैं?"
कठिन रहा मेरा जीवन- फैसल
फैसल ने आगे कहा, "हां, मेरा जीवन कठिन था, लेकिन अब मैं वास्तव में अभिनय और निर्देशन में वापस आना चाहता हूं. मुझे आगे बढ़ने का अवसर चाहिए और मैं अपना रास्ता बनाने के लिए भावनात्मक और शारीरिक रूप से तैयार हूं."
सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं फैसल
फैसल ने एक जूनियर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था और वह 'प्यार का मौसम' और 'कयामत से कयामत तक' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे. उन्होंने अपने पिता और चाचा के साथ सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था. बाद में उन्होंने 'मदहोश', 'मेला', 'बॉर्डर हिंदुस्तान का' जैसी फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन उन्हें अपने भाई जितनी सफलता नहीं मिल पाई.
3 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
हालांकि, अब फैसल अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'फैक्टरी' रिलीज कर रहे हैं, जिसमें रोली रयान, राज कुमार कनौजिया और रिब्बू मेहरा जैसे सितारों को अहम किरदारों में देखा जाएगा. फिल्म 'फैक्टरी' 3 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.