बिहार में भयानक सड़क हादसा, आंचल तिवारी समेत भोजपुरी के 4 कलाकरों की मौत

Bihar Road Accident: भोजपुरी सिनेमा से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है. एक सड़क हादसे में भोजपुरी के 4 कलाकरों का निधन हो गया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 27, 2024, 11:06 AM IST
  • 4 भोजपुरी कलाकारों का हुआ निधन
  • यूपी में प्रोग्राम अटेंड करने जा रहे थे कलाकार
बिहार में भयानक सड़क हादसा,  आंचल तिवारी समेत भोजपुरी के 4 कलाकरों की मौत

नई दिल्ली:Bihar Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में रविवार की देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के चार कलाकारों की मौत हो गई है. सभी बेहद लोकप्रिय कलाकार थे. हादसा नेशनल हाईवे पर मोहनियां के पास हुआ.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोजपुरी गायक छोटू पांडेय की स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. जब तक गाड़ी से पूरी टीम बाहर आ पाती, तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने भोजपुर गायक की पूरी टीम और बाइक सवार को टक्कर मार दी.

यूपी जा रहे थे कलाकार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोजपुरी गायक छोटू पांडेय पूरी टीम के साथ यूपी किसी प्रोग्काम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. कार ट्रक की चपेट आई और दो अभिनेत्री समेत नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 

मरने वालों में ये लोग शामिल

कैमूर में नेशनल हाईवे पर हुआ ये हादसा इतना भयानक था कि सभी नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में बक्सर निवासी भोजपुरी गायक छोटू पांडेय, उनका भतीजा अनु पांडेय, गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी, वाराणसी निवासी अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव और आंचल तिवारी का नाम शामिल है. ये सभी भोजपुरी फिल्म जगत के पॉपुलर कलाकार थे. इनकी मौत के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

घटना के बाद एनएच 2 पर लंबा जाम लग गया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और गाडियों की आवाजाही शुरू कराई.  वही सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी है.

इसे भी पढ़ें- Prakash Jha Birthday: पेंटर बनना चाहते थे फिल्ममेकर प्रकाश झा, किस्मत ने बना दिया निर्देशक, पहली फिल्म के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़