नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है. केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि मशहूर फिल्मी हस्तियां भी इस महामारी की चपेट में आ रही हैं. छोटी सी लापरवाही भी लोगों को बहुत भारी पड़ रही है. ऐसे में हर किसी को सिर्फ कोविड वैक्सीन का ही सहारा है.
अयूब लगवा चुके हैं कोरोना का टीका
आम लोगों के अलावा मशहूर सितारों ने भी वैक्सीनेशन करवाना शुरू कर दिया है. हाल ही में बॉलीवुड और छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता अयूब खान ने भी कोविड का टीका लगवाया है. हालांकि, इसके बावजूद वह खुद को बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ दिनों में डर दूर होगा.
बढ़ते मामलों के कारण डर में हैं अयूब
अयूब ने छोटे पर्दे के अभिनेताओं के बारे में बात करते हुए कहा, "टीका लगवाने के बावजूद, मामलों की बढ़ती संख्या ने मुझे डर की भावना के साथ छोड़ दिया है. सभी सावधानी बरतने के बाद भी कई लोग इस महामारी के वायरस की चपेट में आए हैं."
दिमाग शांत रखने की कोशिश कर रहे हैं अयूब
उन्होंने कहा, "वायरस की अप्रत्याशितता मेरे गले में एक गांठ और मेरे पेट के गड्ढे में एक बीमारी छोड़ देती है. कुछ दिनों में मैं ठीक हो जाऊंगा, कुछ दिनों में डर भी साफ हो जाएगा. मैं अपने दिमाग को शांत रखने और सभी सावधानियों का पालन करने के लिए व्यायाम करता हूं. सामान्य सावधानियों, नियमित प्रार्थनाओं और आध्यात्मिकता के साथ मिलने वाले उत्तरों के अलावा, मुझे शांत रहने पर ध्यान केंद्रित करना है."
अयूब ने बताए जिंदगी के सबसे बुरे 2 साल
क्या वह इसे अपने पेशेवर जीवन के सबसे खराब 2 साल कहेंगे? इस पर अयूब खान ने कहा, "मैं इसे न केवल अपने पेशेवर जीवन का, बल्कि ग्रह के लिए भी सबसे खराब 2 साल कहूंगा, क्योंकि पूरी दुनिया इससे प्रभावित हुई है."
ये भी पढ़ें- इसलिए वक्त से पहले 'सनफ्लॉवर' सेट पर पहुंच जाते थे सुनील ग्रोवर, शेयर किया दिलचस्प अनुभव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.