गुड्डी मारुति ने बताया कि दिव्या भारती एक जिंदादिल लड़की थीं. वह अपने हर पल को ऐसे जीती थीं कि ये उनका आखिरी दिन है. उन्होंने एक ऐसी भयानक घटना का भी खुलासा किया जिससे दिव्या की मौत के बाद उनके घर पर मौजूद सभी लोग डर गए थे.
दिव्या भारती को आज भी अक्सर लोग किसी न किसी बहाने याद कर ही लेते हैं. उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई वाकये आज भी सुनने को मिलते रहते हैं. अब गुड्डी मारुति ने भी कई किस्से सुनाए हैं.
दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने बहुत कम वक्त में ही दुनियाभर के लोगों को अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती का भी दीवाना बना लिया था. वह करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं. एक के बाद एक बड़ी फिल्मों के लिए साइन कर रही थी, तभी 1993 में अचानक एक हादसे ने सबकुछ तबाह कर दिया. सिर्फ 19 साल की उभरती हुईं कलाकार दिव्या भारती की मौत हो गई. एक्ट्रेस के निधन के बाद उनकी जिंदगी को लेकर कई चौंकने वाले खुलासे हुए. अब दिव्या की मौत पर सालों बाद एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने खुलकर बात की है.
हाल ही में सिद्धार्थ कानन संग बातचीत में गुड्डी मारुति ने अपनी दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती को याद किया. उन्होंने दिव्या को एक प्यारी, सुलझी हुई, दयालु लड़की बताया. उन्होंने कहा कि दिव्या फिल्म इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ सितारा थीं. गु्ड्डी ने इस दौरान उस वाकये को याद किया जब उन्होंने एक रात दिव्या को 5वीं मंजिल के अपने अपार्टमेंट की दीवार पर बैठे देखे थे. उन्होंने बताया कि दिव्या ऐसे बैठी थीं जैसे उन्हें ऊंचाई का कोई डर ही नहीं है. इसके अलावा उन्होंने एक डरावनी घटना का भी खुलासा किया.
गुड्डी ने दिव्या ने जुड़े एक किस्से के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'दिव्या जुहू में स्थित एक बिल्डिंग के 5वें फ्लोर के अपार्टमेंट में रहती थीं. एक रात जब मैं उनकी बिल्डिंग के पास एक आइस्क्रीम की दुकान पर जा रही थी तब मुझे कहीं से मेरा नाम सुनाई दिया. मैंने ऊपर देखा तो दिव्या 5वीं मंजिल की छत पर पैर बाहर की ओर लटका कर बैठी थीं. मैंने कहा ये बहुत खतरनाक है, अंदर जाओ, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, 'कुछ नहीं होगा.' उन्हें ऊंचाई से डर नहीं लगता था, जबकि मैं उन्हें देखकर ही डर गई थी.'
गुड्डी कहना है कि दिव्या उन्हें थोड़ी परेशान लगती थीं. वो अपनी जिंदगी ऐसे जीती थीं कि आज ही उनका आखिरी दिन है. वो बहुत बिंदास रहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, 'दिव्या और साजिद नाडियाडवाला उस समय साथ थे. हम तब फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग कर रहे थे.' उन्होंने इसके बाद दिव्या की मौत वाली घटना को याद करते हुए बताया, '5 अप्रैल को दिव्या की मौत हुई और उससे एक दिन पहले 4 अप्रैल को मेरा बर्थडे होता है. इसलिए हम सबने मिलकर पार्टी की थी. पार्टी में वो मुझे थोड़ी उदास लग रही थीं.'
गुड्डी ने बताया कि दिव्या को किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में आउटडोर शूट करने जाना था, लेकिन वो जाना नहीं चाहती थीं. इसके बाद 6 अप्रैल की सुबह सभी को दिव्या के निधन की दिल तोड़ देने वाली खबर मिली. इस खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया था. इस हादसे ने साजिद नाडियाडवाला को बहुत मुश्किल में डाल दिया था, जो उनके पति थे. हालांकि, उनकी तो जैसे पूरी जिंदगी ही उजड़ गई थी.
इसके साथ ही गुड्डी ने दिव्या की मौत के बाद हुई एक और डरावनी घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि दिव्या के निधन के बाद मेहमान उनकी मां से मिलकर शोक जता रहे थे. तभी उनके घर के अंदर अचानक कहीं से एक बिल्ली घुस आई. उसके मुंह पर खून लगा था. उसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स दंग रह गया था. सभी के चेहरे का रंग उड़ गया था.