कंगना रनौत ने फिल्म के निर्माण को लेकर साझा किया अनुभव, कही ये बड़ी बात

कंगना ने हाल ही में फिल्म निर्माण को लेकर अपना अनुभव किया साझा किया है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर कंगना ने कैमरे के बाहर किसी को क्लोज-अप और मिड क्लोज-अप शॉट के बारे में जानकारी देते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2022, 06:05 PM IST
  • 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं कंगना रनौत
  • अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं एक्ट्रेस
कंगना रनौत ने फिल्म के निर्माण को लेकर साझा किया अनुभव, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. कभी अपने बेबाक बयानों को लेकर, तो कभी अपनी फिल्मों की वजह से कंगना ने हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कंगना इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेडज फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के बाद 'इमरजेंसी' कंगना की दूसरी निर्देशित फिल्म है. 

'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं कंगना 

कंगना ने हाल ही में फिल्म निर्माण को लेकर अपना अनुभव किया साझा किया है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर कंगना ने कैमरे के बाहर किसी को क्लोज-अप और मिड क्लोज-अप शॉट के बारे में जानकारी देते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की है.

कंगना इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

फोटो शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'फिल्म निर्माण तैयारी, अभ्यास और सहजता का एक अच्छा मिश्रण है. इसलिए यह सबसे कठिन या सबसे आसान काम हो सकता है. यह निर्भर करता है कि आप एक ही समय में कितनी कुशलता से कठोर और तरल हो सकते हैं.'

एक्ट्रेस ने कही ये बात

उन्होंने आगे लिखा, 'पूरी तैयारी के बावजूद एक कहानी या एक सीक्वेंस उन सभी चीजों को छोड़ने की मांग कर सकता है, जो तैयारी का हिस्सा थीं. अभी तक अंतिम क्षण में आप उस मानसिक संरचना या रोड मैप या ब्लू प्रिंट को ध्वस्त कर देते हैं और अपनी प्रवृत्ति के आधार पर कुछ पूरी तरह से अलग खोजने के लिए स्वतंत्र होते हैं तो आप जानते हैं कि फिल्म कैसे बनाई जाती है .. और यदि आप एक फिल्म बनाना जानते हैं आपको पता चल जाएगा कि वास्तव में कोई फिल्म नहीं बना सकता.'

ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने फिर दिखाईं शोख अदाएं, लहंगा पहन बरपाया कहर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़