शत्रुघ्न सिन्हा बनने वाले थे शोले के 'जय', इस वजह से नहीं की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म

आपको जानकर हैरानी होगी कि शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने फिल्म शोले करने से इनकार कर दिया था. दरअसल फिल्म मेकर रमेश सिप्पी की जय के किरदार के लिए पहली पसंद शत्रुघ्न थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 2, 2021, 02:00 PM IST
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म शोले करने से किया था इनकार
  • 46 साल बाद बताया आखिर क्यों नहीं कर पाए शोले
शत्रुघ्न सिन्हा बनने वाले थे शोले के 'जय', इस वजह से नहीं की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म

नई दिल्ली: बिहारी बाबू के नाम से फेमस एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की कभी बॉलीवुड में तूती बोलती थी. शत्रुघ्न ने अपने अभिनय करियर में कई सारी हिट फिल्में दी लेकिन इसके बावजूद उनके हाथ से ऐसी फिल्म चली गई जिसका मलाल उन्हें ताउम्र रहेगा.

दरअसल सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 के मंच पर इस हफ्ते शॉटगन शत्रुघ्न (Shatrughan Sinha In Indian Idol 11) और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा बतौर स्पेशल गेस्ट दिखेंगे. इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट शत्रुघ्न के फिल्मों के गाने गाते नजर आएंगे. इसी बीच शो में शत्रुघ्न ने बड़ा खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें-मलाइका को टक्कर देने के लिए इंडस्ट्री में आ चुकी है उनकी हमशक्ल, देखें बोल्ड तस्वीरें.

इस वजह से नहीं की फिल्म शोले
आपको जानकर हैरानी होगी कि शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha refused film Sholay) ने फिल्म शोले करने से इनकार कर दिया था. दरअसल फिल्म मेकर रमेश सिप्पी की जय के किरदार के लिए पहली पसंद शत्रुघ्न थे. लेकिन एक्टर ने फिल्म ऑफर को ठुकरा दिया. 

इसी बात को लेकर जब शो के जज हिमेश रेशमिया ने शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल किया कि उन्होंने किस वजह से यह फिल्म करने से इनकार कर दिया. उस पर एक्टर ने बताया कि इसे एक मानवीय चूक कहा जा सकता है. 

इसके साथ ही शत्रुघ्न ने बताया कि उन दिनों वह लगातार ऐसी फिल्में कर रहे थे जिसमें ज्यादातर दो हीरो थे. और फिल्म शूट को लेकर तारीखों की भी दिक्कत थी जिस वजह से शोले साइन नहीं कर पाए. शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ को इस फिल्म से बड़ा ब्रेक मिलने को लेकर खुशी भी जताई. 

ये भी पढ़ें-'भाबीजी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़ की बेटी लगती है बला की खूबसूरत.

बता दें कि शत्रुघ्न (Shatrughan Sinha Films) ने साल 1969 से फिल्म साजन से अपने करियर की शुरुआत की थी.  एक्टर ने अपने अभिनय करियर में खिलोना (1970), चेतना (1970), परवाना (1971), मेरी अपन (1971), रिवाज (1972), बुनियाद (1972), भाई हो टू ऐसा (1972), बॉम्बे गोवा (1972), रामपुर का लक्ष्मण (1972),  जाणी दुश्मन (1979),  काला पत्थर (1979), क्रांति (1981), नसीब (1981) मंगल पांडे (1982), गंगा मेरी मां (1983), क़यामत (1983), अशली नकली (1986),  ख़ून भरी मांग (1988), गंगा तेरे देश में (1988), रणभूमि (1991), प्रेम योग (1994) जैसी फिल्में की है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़