अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' का खेल हुआ खत्म, अब किए जाने लगे शो कैंसिल

अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' का हाल बॉक्स ऑफिस पर का काफी बुरा होता दिख रहा है. अब कई जगहों पर इसके शोज भी कैंसिल किए जाने लगे हैं. इस खबर से मेकर्स को बड़ा झटका भी लग सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 10, 2022, 08:35 PM IST
  • अक्षय कुमार की फिल्म के शो रद्द हो रहे हैं
  • फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रही
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' का खेल हुआ खत्म, अब किए जाने लगे शो कैंसिल

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल ही में रिलीज हुई पीरियड ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई है. यह फिल्म एक व्यावसायिक आपदा बन गई है क्योंकि फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के बड़े बजट के मुकाबले कुल 55 करोड़ रुपये की कमाई की है. कुछ ऐसा जो भारी उत्पादन डिजाइन, VFX और युग-विशिष्ट पोशाक डिजाइन को देखते हुए एक पीरियड फिल्म का एक हिस्सा है.

फिल्म के शोज होने लगे रद्द

कथित तौर पर, कंगना रनौत-स्टारर 'धाकड़' के भाग्य की याद दिलाते हुए, अन्य फिल्मों के अधिक व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य शो के लिए रास्ता बनाने के लिए शून्य अधिभोग के कारण कई सिनेमाघरों में फिल्म के शो रद्द और फ्लश किए जा रहे हैं, जिसने कथित तौर पर एक संग्रह रखा था इसकी रिलीज के 8वें दिन सिर्फ 4,400 रु पूरे भारत में और केवल 20 टिकटों की बिक्री हुई.

'मेजर' और 'विक्रम' से टकराई 'सम्राट पृथ्वीराज'

चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित वाईआरएफ प्रोडक्शन 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां यह अलग-अलग क्षेत्रों की 2 फिल्मों- त्रिभाषी 'मेजर' और अखिल भारतीय 'विक्रम' से टकराई, जो कमल हासन, फहद फासिल और विजय सेतुपति अभिनीत.

'मेजर' और 'विक्रम' के कलेक्शन में आया उछाल

जहां 'मेजर' और 'विक्रम' दोनों ही अपने कलेक्शन में उछाल दर्ज कर रहे हैं, वहीं 'सम्राट पृथ्वीराज' को इसकी भव्यता और पैमाने के बावजूद सिनेप्रेमियों ने अकेले ही खारिज कर दिया है. वरिष्ठ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर 'सम्राट पृथ्वीराज' के भारत के कारोबार के आंकड़े साझा किए.

बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'सम्राट पृथ्वीराज को खारिज कर दिया गया है, एक तरफ भारी बजट और दूसरी तरफ खराब नतीजे ने उद्योग के भीतर सदमे की लहरें भेज दी हैं.

शुक्र 10.70 करोड़, शनि 12.60 करोड़, सूर्य 16.10 करोड़, सोम 5 करोड़ , मंगल 4.25 करोड़, बुध 3.60 करोड़, गुरु 2.80 करोड़. कुल: 55.05 करोड़.' फिल्म का यह कारोबार सिर्फ भारत में है.

फिल्म में दिखीं मानुषी

बता दें कि 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर को भी लीड रोल में देखा जा रहा है. इस फिल्म से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें- 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम साक्षी मलिका की बोल्डनेस के आगे फीकी है हर एक्ट्रेस, अब टू-पीस पहन तोड़ी हदें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़