नई दिल्ली: हर शुक्रवार पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी काफी खास होता है, क्योंकि इसी दिन कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देती है. हालांकि, इस बार तीन शानदार और बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिला. दरअसल, 3 जून को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)', कमल हासन (Kamal Haasan) की 'विक्रम (Vikram)' और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के प्रोडक्शन में बनी अदिवी शेष की 'मेजर' रिलीज की गई है.
क्लैश का दिखा असर
इन तीनों ही फिल्मों की ऑडियंस काफी उत्साहित दिखी, लेकिन इस क्लैश का असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला. तीनों ही फिल्मों ने उम्मीद से काफी कम कारोबार किया. ऐसे में रिलीज के साथ ही इन्हें ओटीटी पर रिलीज जाने का इंतजार भी काफी बढ़ गया है. दूसरी ओर 'सम्राट पृथ्वीराज', 'विक्रम' और 'मेजर' की स्ट्रीमिंग का वक्त भी सामने आने लगा है.
मेजर (Major)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदिवी शेष की 'मेजर' के राइट नेटफ्लिक्स पहने ही खरीद चुका है. वहीं, फिल्म की रिलीज के 60 दिनों बाद ही इसे ओटीटी पर रिलीज करने का भी फैसला लिया जा चुका है. अब इस वक्त को देखते हुए हिसाब लगाया जाए तो अदिवी की 'मेजर' अगस्त के पहले सप्ताह में ही ओटीटी पर स्ट्रीम की जा सकती है. हालांकि, फिलहाल रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.
विक्रम (Vikram)
कमल हासन की 'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है. अब फैंस इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के सभी भाषाओं के राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार को बेचे गए हैं. हालांकि, इसकी स्ट्रीमिंग डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से आधिकारिक घोषणा होने का अब भी इंतजार है.
सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक कलेक्शन किया है. मानुषी छिल्लर की इस डेब्यू फिल्म के राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को बेचे जा चुके हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म 29 जुलाई के बाद कभी भी ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन हुए कोरोना पॉजिटिव, मजेदार अंदाज में दी जानकारी