करिश्मा कपूर बनने वाली थीं अक्षय खन्ना की दुल्हनिया, अभिनेता का आया था 'थलाइवी' पर दिल

अक्षय खन्ना को इंडस्ट्री में उनके बेहतरीन किरदार के लिए जाना जाता है. वह किसी भी तरह की भूमिका को बखूबी पर्दे पर उतारने में माहिर हैं. वहीं दूसरी ओर कम ही लोग अक्षय की लव लाइफ से वाकिफ हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 28, 2021, 09:40 AM IST
  • अक्षय खन्ना का नाम इंडस्ट्री की कई मशहूर अदाकाराओं के साथ जुड़ा है
  • कम ही लोग जानते हैं कि अक्षय के लिए करिश्मा कपूर का रिश्ता आया था
करिश्मा कपूर बनने वाली थीं अक्षय खन्ना की दुल्हनिया, अभिनेता का आया था 'थलाइवी' पर दिल

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. अक्षय का जन्म 28 मार्च 1975 को मुंबई में हुआ था. आज वह अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से ढेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं. दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे अक्षय को एक फिल्मी परिवार से होने से बावजूद काफी मेहनत के बाद नाम हासिल किया है.

इस फिल्म से मिली अक्षय को पहचान

अक्षय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'हिमालय पुत्र' से की थी. हालांकि, फिल्म में किसी का ध्यान उन पर नहीं गया. इसके बाद अक्षय को जे.पी. दत्ता के निर्देशन में बनी इस साल रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' में देखा गया था.

इस फिल्म कई बड़े सितारे होने के बावजूद अक्षय ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. यहीं से उनके करियर ने करवट ले ली.

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra के न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में मिलेगा भारतीय स्वाद, दिखाई 'सोना' की झलक

रणधीर कपूर ने भेजा था रिश्ता

अक्षय का नाम इंडस्ट्री की कई अदाकाराओं के साथ जुड़ने लगा, लेकिन उनकी शादी की बात सिर्फ कपूर परिवार की लाडली करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ चली.

रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा के पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) अपनी बेटी का रिश्ता लेकर विनोद खन्ना के पास पहुंचे थे. हालांकि, बाद में इस रिश्ते के बीच करिश्मा की मां बबीता (Babita) आ गईं.

इस कारण टूट गया रिश्ता

दरअसल, उन दिनों करिश्मा इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं. उनका करियर पीक पर था. ऐसे में बबीता नहीं चाहती थीं कि करियर के इस ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के बाद करिश्मा शादी की वजह से करियर से ब्रेक लें. इसी कारण उन्होंने इस शादी के लिए इंकार कर दिया.

जयललिता पर आया था अक्षय का दिल

वहीं, दूसरी ओर अक्षय खन्ना की बात करें तो वह तमिलनाडु (Tamilnadu) की दिवंगत मुख्यनमंत्री जयललिता (Jayalatithaa) को दिल दे बैठे थे. इस बात का खुलासा खुद अक्षय एक चैट शो में कर चुके हैं.

उन्होंने कहा था कि वह जयलिलता को डेट करना चाहते हैं. अभिनेता के मुताबिक, उन्हें जयललिता में बहुत कुछ ऐसा नजर आता था जो उन्हें उनकी ओर आकर्षित करता है. जयललिता, अक्षय से उम्र में 27 साल बड़ी थीं.

कई अभिनेत्रियों से जुड़ा अक्षय का नाम

गौरतलब है कि अक्षय का नाम तारा शर्मा (Tara Sharma), रिया सेन (Riya Sen), मॉडल सेरा के साथ भी जुड़ चुका है, कहते हैं कि सेरा के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए अक्षय की नजदीकियां एक जर्मन मॉडल से भी बढ़ने लगी थीं. खैर, अक्षय ने आज तक किसी से शादी नहीं की और 46 की उम्र में भी वह बिल्कुल अकेले हैं.

ये भी पढ़ें- Dia Mirza ने किया पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर हैरान करने वाला कमेंट, पढ़कर रह जाएंगे दंग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़