Birthday Special: कप्पू की दादी को जब कह दिया तारक मेहता ने अश्लील, अली असगर की कॉमेडी को बताया फूहड़ता

कप्पू की दादी बनने से पहले अली ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में जबरदस्त काम किया है . कहानी घर घर की में वे कमल की भूमिका निभाते नजर आए थे. लोगों को आज भी उनका ये किरदार याद है. इसके अलावा फिल्मों में कई कैमियो रोल भी कर चुके हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 25, 2022, 08:15 AM IST
  • लोगों के बीच अली की इमेज एक कॉमेडियन की है
  • मेकर्स उन्हें किसी और रोल में फिट नहीं देख पाते
Birthday Special: कप्पू की दादी को जब कह दिया तारक मेहता ने अश्लील, अली असगर की कॉमेडी को बताया फूहड़ता

नई दिल्ली: अली असगर (Ali Asgar) ऊर्फ कपिल की दादी के रूप में मशहूर ये किरदार अपने आप में बेहद खास था. इसे प्यार जितना मिला उतनी ही इस किरदार को दुत्कार भी मिली. अली असगर की दादी का ये किरदार अपने आप में बेहद खास था. दादी दारु पीती थी और शो पर आए गेस्ट पर लाइन मारती थी. उनकी ऐसी हरकतों पर ज्यादातर लोग हंसते थे लेकिन 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' के तारक यानी शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने इसे अश्लील बताया.

उनके अनुसार किसके घर पर दादी ऐसी हरकतें करती हैं. कॉमेडी के नाम पर ये फूहड़पन है. टीवी पर इतनी प्रसिद्धि के बाद आखिर अली का सफर अचानक रुक क्यों गया? 'कपिल शर्मा शो' (The KapiL sharma Show) से बाहर होने के बाद कहां गए अली असगर.

पर्दे का सफर

कप्पू की दादी बनने से पहले अली ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में जबरदस्त काम किया है. 'कहानी घर घर की' में वे कमल की भूमिका निभाते नजर आए थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

लोगों को आज भी उनका ये किरदार याद है. इसके अलावा फिल्मों में कई कैमियो और स्पोर्टिंग रोल भी अदा किए हैं. 'कॉमेडी सर्कस' में कई दफा कपिल शर्मा के पार्टर बने हैं अली असगर.

पर्दे पर जल्द होने वाली है वापसी

एक इंटरव्यू के दौरान अली असगर ने अपने लंबे ब्रेक पर खुलकर बात की. वो अपने सीक्रेट प्रोजेक्ट पर बात नहीं करना चाहते थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ali Asgar (@kingaliasgar)

उन्होंने बताया कि 'लोगों के बीच मेरी इमेज एक कॉमेडियन की बन गई है. मेकर्स को लगता है कि अब मैं किसी और रोल में फिट नहीं हो सकता.'

ओटीटी के लिए तैयारी

अली ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि 'ओटीटी जैसे प्लेटफॉर्म पर रीयल कैरेक्टर प्ले करने के लिए एक जोन की जरूरत होती है. मैं अपनी इस इमेज से परेशान नहीं हूं बस फ्लो के साथ चल रहा हूं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

'मैं लोगों को जबरदस्ती समझा नहीं सकता की मैं वर्सेटाइल एक्टर हूं मुझे अपने प्रोजेक्ट का हिस्सा बना लो. जो भी काम किया उससे संतुष्ट हूं.'

ओटीटी पर काम करने के इच्छुक

दूसरे लोगों के ओटीटी पर बेहतरीन काम को लेकर अली कहते हैं कि 'जब भी वो किसी कलाकार को ओटीटी पर काम करते देखते हैं उनेक दिल में ख्याल आता है कि वो क्यों नहीं.' अली को ऑफर तो मिलते हैं लेकिन जब तक उन्हें कुछ इंटरेस्टिंग नहीं मिल जाता वो रोल नहीं करना चाहते. उन्हें कुछ कैमियो रोल तो मिल रहे थे पर उन्होंने करने से मना कर दिया. फिलहाल सूत्रों के अनुसार अली 'झलक दिखला जा' सीजन 10 में बतौर कंटेस्टेंट भाग ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गौरी खान ने 'मन्नत' में किए बदलाव, अब ऐसा दिखता है शाहरुख खान का आलीशान बंगला!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़