नई दिल्ली: Ali Asgar: टीवी एक्टर अली असगर कई सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कपिल शर्मा के शो में निभाए दादी के रोल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं अली का कहना है कि इस रोल को करने के बाद उनके परिवार से इज्जत नहीं मिली. अली असगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने दादी के किरदार को उन्होंने क्यों अलविदा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दादी के किरदार को लेकर बेटे ने कही ये बात 
एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि एक दिन मेरे बेटे ने कहा था कि- आपको औरत की तरह तैयार होने के अलावा कुछ भी नहीं आता? मेरे बेटे के इस सवाल ने मुझे काफी झकझोर दिया था. इसके बाद मैंने दादी का रोल न करने का फैसला लिया है. 


पहले बच्चों की बात को किया नजरअंदाज 
एक इंटरव्यू में अली ने बताया था कि एक दिन वह अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थें. तभी टीवी पर विज्ञापन आता है कि अली एक अन्य एक्टर के साथ काम करेंगे जिसमें वह बहू का रोल निभाएंगे. इस एड को देखने के बाद मेरे बेटे ने कहा आपको और कुछ नहीं आता है. मैनें उससे पूछा कि क्यों? क्या हुआ? बेटे ने बताया कि उन्हें स्कूल में सब चिढ़ाते हैं लेकिन उस समय मैंने उनकी बातों को नजरअंदाज किया. अगले दिन जब शो टेलीकास्ट हुआ था जिसमें मैं महिला के रोल में था मेरे बेटे ने यह देखकर वहां से उठ गया. जिसके बाद मुझे एहसास हुआ है कि मुझे ऐसा रोल नहीं करना चाहिए. इसके बाद 9 महीने तक काम नहीं किया. क्योंकि मुझे इसी तरह के रोल मिल रहे थे. 


झलक दिखला जा 10 दिखाई बच्चों की वीडियो 
अली इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा के स्टेज पर नजर आए हैं. शो में फैमिली एपिसोड के दौरान अली के बच्चों का वीडियो दिखाया गया था. वीडियो में अली की बेटी कहती है कि स्कूल में सब लोग हमें चिढ़ाते थे कि तुम्हाी दो मां है, दादी का बेटा, दादी की बेटी. हमारे पिता ने खुद का मजाक बनवाकर लोगों को हंसाने की कोशिश की है. वी लव यू डैड. वीडियो को देख अली रोने लग जाते हैं. 


इसे भी पढ़ेंः कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्टिंग से कॉमेडियन ने जीता दिल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.