नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपने लिए खास और अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी हैं. उन्होंने अपनी जबरदस्त अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है. साथ ही लोग उनके स्टाइलिश अंदाज के भी दीवाने रहते हैं. इन दिनों वह लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं.
फोटोशूट के कारण फिर सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस
अनन्या (Ananya Panday) एक्टिंग के अलावा अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से रूबर करवाती रहती हैं. वह आज जिस मुकाम पर हैं वहां फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं.
ये भी पढ़ें- क्या नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता संग कर ली शादी? इस फोटो पर लोगों ने उठाए सवाल
लाल जोड़े में दिखीं अनन्या
अब अनन्या एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इस फोटोज के कारण एक बार फिर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छा गईं. तस्वीरों में वह रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. उन्होंने एक हाथ में हरी तो एक में लाल चूड़ियां पहनी हैं. गले में हेवी नेकपीस और माथे पर टीका के साथ अनन्या बला की खूबसूरत लग रही हैं.
फैंस ने पूछा- 'क्या आपने शादी कर ली'?
इन तस्वीरों में अनन्या को दुल्हन के गेटअप में देखा जा सकता है. अनन्या का ये ब्राइडल फोटोशूट आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों को देख फैंस हैरान हैं. फोटोज देख अकटलें लगाई जा रही हैं कि अनन्या ने चुपचुप तरीकें से रचा ली. फैंस लगातार कमेंट कर एक्ट्रेस से सच्चाई जानना चाहते हैं. इन तस्वीरों में वह दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं और उन्होंने शानदार पोज भी दिए हैं.
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं अनन्या
हालांकि बता दें कि, अनन्या पांडे का ये फोटोशूट हेलो मैगजीन के लिए है. पोस्ट को अब तक 5 लाख 68 हजार से भी जयादा लोग लाइक कर चुके हैं. काम की बात करें तो अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student Of The Year 2)' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें- Pics: कटरीना कैफ ने फिर बिखेरे हुस्न के जलवे, रेड लहंगे में ढाया सितम
इसके बाद उन्हें कार्तिक आर्यन और भूमि पेडणेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' में देखा गया. हाल ही में अनन्या पांडे एक्टर ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली' में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दी थीं. अब वह जल्द ही फिल्म 'लाइगर' नजर आने वाली हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.