नई दिल्ली: बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) हमेशा ही किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. यूजर्स उनके बारे में हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. वह उस मुकाम पर हैं जहां फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं.
क्या नुसरत ने कर ली शादी?
नुसरत जहां ने साल 2019 में निखिल जैन से शादी रचाई थी और कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी शादी को अवैध बता दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने 26 अगस्त को अपने बेटे को जन्म दिया. वहीं, अब नुसरत बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता को डेट कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Pics: कटरीना कैफ ने फिर बिखेरे हुस्न के जलवे, रेड लहंगे में ढाया सितम
कहा तो ये भी जाता है कि, दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हाल ही में नुसरत ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस को ये कंफर्म हो गया कि एक्ट्रेस शादीशुदा हैं.
शेयर की शंखा पोला पहनी फोटो
नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपना सुहागन लुक दिखाया है. इस फोटो में नुसरत शादीशुदा महिला की तरह नजर आ रही हैं. दरअसल, नुसरत जहां ने शुक्रवार को विजयादशमी के अवसर पर एक तस्वीर साझा की और इसमें वह विवाहित बंगाली महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला शाखा पोला पहने हुए नजर आईं.
इस दौरान एक्ट्रेस ने सफेद और लाल रंग की साड़ी पहनी है. साथ ही हाथों में लाल और सफेद रंग की चूड़ी पहनी हैं, जिसे शंखा पोला कहा जाता है. इस चूड़ी को शादीशुदा महिलाएं पहनती हैं. इसके साथ उन्होंने माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाई है.
हाल ही में यश संग करवाया था रोमांटिक फोटोशूट
नुसरत ने अभी तक अपने पार्टनर यश दासगुप्ता के साथ शादी की घोषणा नहीं की है. हालांकि, उसने उसके साथ शादी के बंधन में बंधने के बारे में हिंट दिए हैं. नुसरत का सिंपल लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले नुसरत ने यश दासगुप्ता के साथ रोमांटिक फोटोशूट कराया था. एक तस्वीर में नुसरत यश की गोद में बैठी नजर आ रही थी.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन 'बेगम' फर्रुख जाफर का निधन, 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.