Birthday Special: लकवे के अटैक के बावजूद अनुपम खेर करते रहे थे इस फिल्म की शूटिंग
अनुपम खेर (Anupam Kher) हमेशा ही एक विजेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं. उन्होंने लंबे फिल्मी करियर में कई मुश्किल हालातों का भी सामना किया है. शायद ही कोई जानता है कि अनुपम खेर शूटिंग के दौरान लकवे का भी शिकार हो चुके हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) हमेशा ही एक विजेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं. उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में हर तरह के किरदारों को पर्दे पर उतारा है. अनुपम खेर आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था. अनुपम उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने रिजेक्शन भी झेला और स्ट्रगल भी किया, इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
1984 में मिली लाइमलाइट
अनुपम खेर लाइमलाइट में 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'सारांश' से आए. इस फिल्म में उन्होंने केवल 29 साल की उम्र में एक 65 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था. वह अपने हर किरदार में इतनी जान फूंक देते हैं कि आप आसानी से इनके साथ खुद को जोड़ लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Birthday Special: टाइगर और वरुण की क्रश Shraddha Kapoor का आया इस कैमरामैन पर दिल, दिलचस्प है लव लाइफ
कड़ी मेहनत के बाद मिला मुकाम
हालांकि, अनुपम खेर को यह मुकाम इतनी आसानी से हासिल नहीं हुआ. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. शायद ही किसी को पता होगा कि अनुपम खेर को एक बार शूटिंग के दौरान लकवा भी मार गया था.
अनुपम खेर ने खुद सुनाया था किस्सा
अनुपम खेर उस समय 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Kaun) की शूटिंग कर रहे थे. अभिनेता ने खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस वाकये का खुलासा किया था.
उन्होंने बताया था कि शूटिंग के दौरान उनके चेहरे के बाएं हिस्से पर लकवा मार गया था. हालांकि, उन्हें इसका पूरी तरह एहसास नहीं हुआ.
चेहरा दिखने लगा था टेढ़ा
तभी अगले दिन अनुपम खेर जब सुबह ब्रश कर रहे तो उन्होंने देखा उनके मुंह से पानी अपने आप बाहर आता जा रहा है और उनका चेहरा टेढ़ा होता जा रहा है. उस समय उनके सबसे करीब यश चोपड़ा रहते थे. वह तुरंत उनके घर पहुंचे और पूछा कि क्या उनका चेहरा टेढ़ा हो रहा है. चोपड़ा हालात की गंभीरता को समझ गए.
ये भी पढ़ें- Dina Pathak Birthday: इस अभिनेत्री ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई
डॉक्टर ने दी थी दो महीने आराम करने की सलाह
वह अनुपम को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे जहां उन्हें पता चला कि अभिनेता को फेशियल पैरालिसिस का अटैक आया है और वह लगभग दो महीने तक काम नहीं कर सकते. उस समय फिल्म का 'पिल्लो पास गेम' वाला सीन शूट किया जा रहा था. हालांकि, डॉक्टर के कहने पर भी अभिनेता ने फैसला किया कि वह शूटिंग नहीं छोड़ेंगे. हालांकि, यह सीन उनके बिना शूट हो सकता था.
फिल्म में भी दिखा अनुपम खेर का ऐसा चेहरा
अनुपम खेर ने थोड़े टेढ़े चेहरे के साथ ही इस सीन को शूट किया. इस सीन में उन्होंने अपना मजाकिया अंदाज दिखाते हुए मुंह टेढ़ा करने की भी कोशिश की.
आपने देखा होगा कि फिल्म में इस सीन के बाद अनुपम कुछ देर के लिए गायब हो गए थे. दरअसल, तब वह दो महीने के लिए आराम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Birthday Special: जाह्नवी कपूर ने सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था मां श्रीदेवी से बात करना