Abhay deol संग अनबन पर सालों बाद Anurag kashyap का रिएक्शन, बोले- 'बोलने पर आया तो वो अपना मुंह...'

Anurag Kashyap on rift with Abhay Deol: अनुराग कश्यप इन इन दिनों अपनी हालिया सीरीज बैड कॉप को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस सब के बीच उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अभय देओल पर तंज कसा है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं क्या बोले डायरेक्टर?  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 21, 2024, 06:08 PM IST
    • अभय देओल को लेकर क्या बोले अनुराग कश्यप
    • एक्टर पर निशाना साध बोले- 'मैं सच बोलने पर आया तो...'
Abhay deol संग अनबन पर सालों बाद Anurag kashyap का रिएक्शन, बोले- 'बोलने पर आया तो वो अपना मुंह...'

नई दिल्ली: Anurag Kashyap on rift with Abhay Deol: अनुराग कश्यप की गिनती इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर्स में होती है. अनुराग कश्यप फिल्मों के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भा जाने जाते हैं. इन दिनों 
कश्यप एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं जो बॉलीवुड एक्टर अभय देओल से जुड़ा हुआ है. एक्टर के बारे में बात करते हुए तंज कसते हुए कई बाते कहीं हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. 

फिल्म 'देव डी' से जुड़े हैं तार 

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म देव डी में पहली बार अनुराग कश्यप के साथ अनुराग कश्यप ने काम किया था. ये फिल्म दोनों के करियर की पहली और आखिरी साथ फिल्म रही थी. इसके बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया. फिल्म के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी जिसके बाद दोनों ने कभी बात नहीं की. अब कई सालों बाद अनुराग कश्यप ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. 

अपना मुंह नहीं दिखा पाएगा अभय

एक इंटरव्यू में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि अगर वह उस समय जो हुआ उसकी पूरी 'सच्चाई' बता दें तो अभय देओल अपना मुंह कहीं नहीं दिखा पाएंगे. अनुराग ने कहा, 'मैं रिश्ते निभाने में बुरा नहीं हूं लेकिन देव डी के बाद से मैं अभय से दोबारा कभी नहीं मिला'. यहां तक कि वो प्रमोशन में भी नहीं आए और ना ही मेरी उनसे कभी बात हुई. अगर वो मुझ टॉक्सिक बुलाना चाहते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. ये उनके तरफ की स्टोरी है. अगर मैं सच बोलने पर आया तो वो अपना मुंह कहीं दिखा नहीं पाएंगे. इसमें इतना सच है कि अभय कभी भी इस बारे में बात करने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे.' 

पंकज झा को है गलतफहमी

आगे अनुराग ने पंकझ झा को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'गैंग्स ऑफ वासेपु'र में पंकज झा की जगह पंकज त्रिपाठी को लेने की बात पर कहा, 'पंकज झा के साथ, मुझे नहीं पता, ये सिर्फ एक गलतफहमी लगती है. काफी वक्त हो गया है. मुझे केवल इतना याद है कि पंकज झा ओशो आश्रम से जुड़े थे और उन्हें एक्टिंग का शौक नहीं था, वे पेंटिंग करते थे. मैं उसे इस भूमिका के लिए चाहता था और वो गायब हो गए. मेरा बजट कम था तो आखिरी वक्त पर मैंने पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया. मुझे नहीं पता वो इतना परेशान क्यों है.'

ये भी पढ़ें-  ‘बात मान लो या हार मान लो', जब 18 साल की उम्र में Isha Koppikar ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़